- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Mixed Effects Of Bandh Were Seen, Petrol Pumps Were Open, Vehicles Were Running On The Roads, Markets Were Also Half Open And Half Closed
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बंद कराने निकले कांग्रेस नेता, बाजारों में घूमे और व्यापारियों से बंद में सहयोग करने की अपील की
- कांग्रेसियों ने बाजारों में रैली निकालकर की बंद की अपील
- बंद के डर के चलते चाट, नाश्ते के ठेले नहीं लगे
- बंद कराने घोड़ा गांडी व बैलगाड़ी पर निकले कांग्रेसी
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के आधे दिन का राज्यव्यापी बंद का असर ग्वालियर में सुबह मिला जुला ही रहा है। पेट्रोल पंप खुले हैं। सड़कों पर सवारी वाहन भी आम दिनों की तुलना में दौड़ रहे हैं। बाजार में जरूर बंद को लेकर असमनजस की स्थिति है। इस कारण बाजार आधे बंद और आधे खुले नजर आए हैं। सुबह से ही कांग्रेस के नेता शहर के विभिन्न बाजारों में घूमकर महंगाई के खिलाफ उनके बंद में सहयोग करने की अपील कर रहे हैं। कांग्रेसियों ने बंद कराने के लिए घोड़ा गाड़ी, बैलगाड़ी का उपयोग किया है। जो काफी रोचक नजर आया है।

शहर के फूलबाग पर कांग्रेस नेत्री रश्मि पवार, पेट्रोल महंगा होने पर घोड़ा गाड़ी पर प्रदर्शन करते हुए
प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ने खासतौर पर पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर और डीजल के कीमत 90 रुपए प्रति लीटर पहुंचने से लोगों में आक्रोश है। कांग्रेस ने लोगों के इसी गुस्से के कारण शनिवार को आधे दिन का राज्यव्यापी बंद का आवहान किया है। शनिवार को महंगाई के खिलाफ पूरे प्रदेश में बंद है। पर बंद के दौरान ग्वालियर के हालात कुछ जुदा हैं। यहां शनिवार सुबह 11 बजे तक स्थिति सामान्य दिनों जैसी ही लगी है। सड़कों पर आम वाहनों की तरह की सवारी वाहन दौड़ते नजर आ रहे हैं। सामान्य दिनों की तुलना में कुछ कम जरूर हैं। इसके साथ ही जिस पेट्रोल के महंगे होने पर यह आंदोलन हो रहा है, वहीं शहर के सभी पेट्रोल पंप बंद के दौरान खुले हुए हैं। जिस कारण बंद जैसा असर नहीं दिख रहा है।

सड़कों पर सामान्य दिलों की तरह की ट्रैफिक नजर आया है, थाटीपुर चौराहा का यह सीन इसमें आसानी से विक्रम टेंपो दिख रहे हैं
बाजार आधे खुले आधे बंद
कांग्रेस के बंद का असर बाजारों में जरूर देखने को मिल रहा है। शनिवार सुबह 11 बजे तक यह स्थिति थी कि शहर के प्रमुख बाजारों में आधी दुकानों के शटर उठे थे तो आधे बंद थे। व्यापारी असमनजस की स्थिति में है दुकान खोले या बंद रखे। इसलिए सुबह आधा अधूरा बाजार ही बंद और खुला था। दोपहर तक बंद का व्यापक असर देखने को मिल सकता है।
चाय, नाश्ते के ठेले नहीं लगे
कांग्रेस के बंद को देखते हुए सबसे ज्यादा असर चाय, नाश्ता का ठेला लगाने वालों पर हुआ है। बंद की घोषणा के चलते सड़कों पर लगने वाले नाश्ते और चाय के ठेला शनिवार को नहीं लगे हैं। बंद की खबर के चलते ठेले वाले शनिवार को आए ही नहीं हैं। जबकि सब्जी, फल और दूध वालों को बंद में छूट दी गई थी, इसलिए उनके व्यवसाय पर कोई असर नहीं पड़ा है।

बंद के दौरान पेट्रोल पंप भी खुले नजर आए, जबकि पूरा बंद महंगी होती पेट्रोल के लिए ही किया जा रहा है
कांग्रेसियों ने निकाली रैली
महंगाई के खिलाफ आधे दिन के प्रदेश व्यापी बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस नेता व विधायक शनिवार सुबह से सड़कों पर निकले हैं। वह दुकानदारों व सवारी वाहनों के चालकों से बंद में सहयोग करने की अपील कर रहे हैं। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा का कहना है कि यह बंद आम लोगों का बंद है। महंगाई की मार आम लोगों पर पड़ रही है। इसलिए उनका सहयोग मिल रहा है। इससे पहले शुक्रवार को एसपी ऑफिस में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से जिला प्रशासन और पुलिस ने बात की थी। उन्होंने बंद के दौरान हिंसा से बचने की सलाह दी थी।