रेत के अवैध परिवहन: सीहोर और देवास जिले से ला रहे थे बालू रेत, 6 डंपर जब्त कर थाने में खड़े करवाए

रेत के अवैध परिवहन: सीहोर और देवास जिले से ला रहे थे बालू रेत, 6 डंपर जब्त कर थाने में खड़े करवाए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Sand Sand Was Being Brought From Sehore And Dewas District, Seized 6 Dumpers And Made Them Stand In The Police Station.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

खनिज विभाग ने शुक्रवार को रेत के अवैध परिवहन करने वाले 6 डंपर जब्त किए। इन वाहनों को नागझिरी और नरवर थाने में खड़ा किया गया है। कार्रवाई जिला खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जयदीप नामदेव व अमले ने की।

नामदेव ने बताया कि एक डंपर पंचक्रोशी मार्ग तथा पांच डंपर देवास रोड के कचनारिया झाला क्षेत्र से जब्त किए हैं। उज्जैन जिले में बालू रेत की खदानें नहीं हैं। उक्त डंपर सीहोर के नसरूल्लागंज और देवास जिले के नेमावर से बालू रेत लेकर आ रहे थे। इनमें से एक को नागझिरी पुलिस थाने में और पांच को नरवर थाने के सुपुर्द किया है।

इधर कुछ रेत सप्लायर का कहना है कि कुछ लोग अवैध रूप से ओवरलोडिंग कर रेत ला रहे हैं। उनके कारण नियमानुसार और ईमानदारी से कारोबार करने वालों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। थोड़ी-सी भी रेत ऊपर-नीचे होने पर वे भी कार्रवाई के दायरे में आ जाते हैं। ऐसे में रेत के भाव बढ़ सकते हैं।



Source link