TVS Scooty Pept के वेरिएंट- टीवीएस मोटर इंडिया ने TVS Scooty Pept के बाजार में दो वेरिएंट पेश किए है. जिसमें पहला वेरिएंट है Glossy और दूसरा वेरिएंट है Matte Edition. आपको बता दें दोनों वेरिएंट की स्कूटी 7 कलर में बाजार में उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: बजाज ने 2021 Pulsar लॉन्च की, जानें इस जबरदस्त बाइक की कीमत और फीचर्स
TVS Scooty Pept के फीचर्स- टीवीएस मोटर ने Scooty Pept में डीआरएल LED हैड लैम्प दिया है. वहीं इसके रियर साइड में 3डी प्रीमियर लोगो दिया है जो इस स्कूटी को आकर्षक बनाता है. इसके साथ ही टीवीएस ने कंफर्ट के लिए स्कूटी में स्पेशल पेटल सीट दी है.
TVS Scooty Pept की कीमत- टीवीएस मोटर इंडिया के मुताबिक TVS Scooty Pept Glossy की दिल्ली एक्स-शोरुम कीमत 54,374 रुपये है. वहीं TVS Scooty Pept Matte Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 56, 224 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Renault Kiger SUV के इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर्स, यहां देखें सबकुछ
TVS Scooty Pept पर ऑफर- टीवीएस मोटर इंडिया के अनुसार TVS Scooty Pept के किसी भी वेरिएंट को आप 6.99 प्रतिशत ब्याज दर पर न्यूनतम 1,777 रुपये EMI का ऑप्शन पर खरीद सकते हैं.
TVS Scooty Pept का इंजन- इस स्कूटी में कंपनी ने 87 cc का 4 STROKE सिंगल सिलेंडर एयर कूल इंजन दिया है. जो 4kw की पावर और 6.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है.