IND VS ENG: उमेश तीसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं, हुआ फैसला

IND VS ENG: उमेश तीसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं, हुआ फैसला


उमेश इंग्लैंड के खिलाफ 7 टेस्ट में 15 विकेट ले चुके हैं.

तेज गेंदबाज उमेश यादव मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान हैं. उन्हें अंतिम दो टेस्ट के लिए टीम में जगह मिली है. रविवार को फिटनेस टेस्ट के बाद उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा. तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से होना है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 20, 2021, 12:33 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को अंतिम दो टेस्ट के लिए जगह दी गई है. लेकिन वे अभी मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे हैं. रविवार को फिटनेस टेस्ट के बाद ही उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट (India vs England) मोटेरा (Motera Test) में खेला जाएगा. यह मैच डे-नाइट टेस्ट है. चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. टीम इंडिया का रिकॉर्ड हालांकि मैदान अच्छा है जबकि इंग्लैंड यहां एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी है. तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से शुरू होगा.

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने बताया कि उमेश यादव के फिटनेस टेस्ट पर जल्द फैसला लिया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वे चोटिल हो गए थे. उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह शामिल किया गया है. लेकिन फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ही वे टीम से जुड़ेंगे. पिछले कुछ समय से टीम इंडिया चोट से परेशान रही है. इसके बाद भी टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही थी. सीरीज में मोहम्मद सिराज, टी नजराजन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़यों ने शानदार प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें: IPL IND VS ENG: टीम इंडिया ने घर में 27 मैदान पर खेला है टेस्ट, 23 पर मिली जीत

उमेश के पास 48 टेस्ट का अनुभव हैतेज गेंदबाज करिअर में 48 टेस्ट खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 31 की औसत से 148 विकेट लिए हैं. पांच बार चार विकेट और एक बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है. वे एक बार मैच में 10 विकेट भी ले चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 7 टेस्ट खेले हैं और 15 विकेट झटके हैं. 70 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. मौजूदा टीम में शामिल बतौर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं. इशांत ने 19 मैच मे 61 विकेट लिए हैं. दो बार पांच विकेट भी लिए हैं. जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैच में 18 विकेट ले चुके हैं.








Source link