उमेश इंग्लैंड के खिलाफ 7 टेस्ट में 15 विकेट ले चुके हैं.
तेज गेंदबाज उमेश यादव मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान हैं. उन्हें अंतिम दो टेस्ट के लिए टीम में जगह मिली है. रविवार को फिटनेस टेस्ट के बाद उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा. तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से होना है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 20, 2021, 12:33 PM IST
बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने बताया कि उमेश यादव के फिटनेस टेस्ट पर जल्द फैसला लिया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वे चोटिल हो गए थे. उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह शामिल किया गया है. लेकिन फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ही वे टीम से जुड़ेंगे. पिछले कुछ समय से टीम इंडिया चोट से परेशान रही है. इसके बाद भी टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही थी. सीरीज में मोहम्मद सिराज, टी नजराजन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़यों ने शानदार प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें: IPL IND VS ENG: टीम इंडिया ने घर में 27 मैदान पर खेला है टेस्ट, 23 पर मिली जीत
उमेश के पास 48 टेस्ट का अनुभव हैतेज गेंदबाज करिअर में 48 टेस्ट खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 31 की औसत से 148 विकेट लिए हैं. पांच बार चार विकेट और एक बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है. वे एक बार मैच में 10 विकेट भी ले चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 7 टेस्ट खेले हैं और 15 विकेट झटके हैं. 70 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. मौजूदा टीम में शामिल बतौर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं. इशांत ने 19 मैच मे 61 विकेट लिए हैं. दो बार पांच विकेट भी लिए हैं. जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैच में 18 विकेट ले चुके हैं.