मोटेरा स्टेडियम में टीम इंडिया टेस्ट में इंग्लैंड से नहीं हारी है.
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की तैयारी में जुटी है. 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया की बात की जाए तो उसने घर में अब तक 27 मैदान पर टेस्ट खेला है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 20, 2021, 10:13 AM IST
सबसे ज्यादा 42 टेस्ट कोलकाता में खेले हैं
टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 42 टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले हैं. हालांकि मौजूदा सीरीज का कोई मुकाबला यहां नहीं खेला जा रहा है. टीम ने इसमें से 13 में जीत दर्ज की है जबकि 9 में हार मिली है. 20 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. यानी मैदान पर खेले गए 48 फीसदी टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. इसके अलावा टीम ने दो और वेन्यू पर 30 से अधिक टेस्ट खेले हैं. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले 34 मैच में से 13 में हमें जीत मिली है जबकि 6 में हार. 15 मैच ड्रॉ रहे. इसके अलावा चेन्नई के चेपॉक मैदान में टीम ने 34 मैच खेले हैं और 15 जीते हैं. टीम ने सबसे ज्यादा टेस्ट चेपॉक में ही जीते हैं. 7 में हार मिली है जबकि 11 मैच ड्रॉ रहा. टीम ने एक मात्र टाई टेस्ट इसी मैदान पर खेला है.
वानखेड़े में टीम ने 44 फीसदी मुकाबले जीते हैंटीम इंडिया ने वानखेड़े में खेले 25 में 11 टेस्ट जीते हैं. यानी 44 फीसदी. 7 में हार मिली है जबकि 7 ड्रॉ रहे हैं. इसके अलावा टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 23 में से 8, ग्रीन पार्क में 22 में 7, ब्रेबोर्न में 18 में से 5, मोहाली में 13 में से 7 और माेटेरा में 12 में से 4 मैच में जीत दर्ज की है. इसके अलावा मद्रास में और विदर्भ स्टेडियम में 9-9 टेस्ट टीम ने खेले हैं। हालांकि मद्रास में 1965 के बाद कोई टेस्ट नहीं खेला गया है. टीम ने जिन चार मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं जीता है. इसमें जालंधर, जिम्खाना, सवाईं मानसिंह और लखनऊ यूनिवर्सिटी ग्राउंड शामिल हैं. यहां टीम ने एक-एक मैच भी खेले हैं। इन मैदान पर सालों से टेस्ट मैच भी नहीं खेल जा रहे हैं.