भारतीय टीम तीसरे टेस्ट के लिए अहमदाबाद में है (फोटो-rashwin99)
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय खिलाड़ी डे-नाइट टेस्ट के लिए जमकर तैयारियां कर रहे हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
February 20, 2021, 10:29 AM IST
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है. इंग्लैंड ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 227 रनों से जीत हासिल की थी. इसी मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 317 रनों से जीत दर्ज की. दूसरे टेस्ट मैच के हीरो अश्विन रहे जिन्होंने दूसरी पारी में शानदार 106 रन बनाए थे. इसके अलावा अश्विन ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट झटके थे.
कुलदीप यादव ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में दो विकेट झटके थे. अगर हार्दिक पंड्या की बात करें तो वह भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें पहले दो टेस्ट मैचों में मौका नहीं मिला.
यह भी पढ़ें:
IPL 2021 KKR Full Squad: केकेआर को मिल गया आंद्रे रसेल का ‘विकल्प’, दमदार हुई टीम
अहमदाबाद में पिछली बार हारा था इंग्लैंड
टीम इंडिया ने मैदान पर अब तक कुल 12 टेस्ट खेले हैं. 4 में जीत मिली है. दो में हार मिली जबकि 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया ने यहां छह टीमों के खिलाफ टेस्ट खेले हैं. विंडीज और दक्षिण अफ्रीका से एक-एक मैच में हार मिली है. भारत और इंग्लैंड के बीच यहां दो मुकाबले खेले गए हैं. एक मैच टीम इंडिया ने जीता है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा. टीम इंडिया ने इस मैदान पर अंतिम टेस्ट नवंबर 2012 में इंग्लैंड से ही खेला था. टीम ने यह मैच 9 विकेट से जीता था. मैच में भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने 9 जबकि ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 4 विकेट लिए थे. मैच में चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद दोहरा शतक लगाया था. पुजारा दूसरी पारी में भी 41 रन बनाकर नाबाद रहे थे.