485 भारतीय खिलाड़ियों को मिले 3433 करोड़ रुपए
आईपीएल ऑक्शन की बात की जाए तो कुल 6144 करोड़ रुपए में से सबसे ज्यादा 3433 करोड़ रुपए भारतीय खिलाड़ियों को मिले हैं. यानी कुल सैलरी का लगभग 57 फीसदी. इस दौरान 485 भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगी. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 150 करोड़ रुपए की सैलरी पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. अन्य कोई खिलाड़ी अब तक इस मुकाम पर नहीं पहुंच सका है. धोनी, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ही 125 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 906 करोड़ रुपए के साथ दूसरे परभारत के बाद सबसे ज्यादा सैलरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को मिली है. ऑस्ट्रेलिया के 94 खिलाड़ी अब तक 905.9 करोड़ रुपए यानी लगभग 906 करोड़ रुपए की कमाई कर चुके हैं. पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस सीजन में भी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 14.25 करोड़ रुपए में खरीदा है.
दक्षिण अफ्रीका के 56 खिलाड़ियों को मिले 539 करोड़
कमाई के मामले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी तीसरे नंबर पर हैं. यहां के 56 खिलाड़ी अब तक 539 करोड़ रुपए की कमाई कर चुके हैं. बतौर विदेशी खिलाड़ी 100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई वाले एकमात्र खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स हैं. डिविलिसर्य अभी कोहली की टीम बेंगलुरू की ओर से खेलते हैं.
तीन देश के खिलाड़ी 200 से 500 करोड़ के बीच कमा चुके हैं
विंडीज टीम के खिलाड़ी सैलरी के मामले में चौथे नंबर पर हैं. यहां के 33 खिलाड़ी 458.54 करोड़ रुपए की कमाई कर चुके हैं. विंडीज टीम के खिलाड़ी दुनिया भर की टी20 लीग में सबसे ज्यादा खेलते हैं. इंग्लैंड के 33 खिलाड़ी अब तक 285.96 करोड़ की कमाई कर चुके हैं और सैलरी के मामले में पांचवें पर हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड के 31 खिलाड़ी अब तक 211.66 करोड़ रुपए की कमाई कर चुके हैं.
छह देश के खिलाड़ी 1 से 200 करोड़ के बीच कमाई कर चुके हैं
श्रीलंका के खिलाड़ी कमाई के मामले में 7वें नंबर पर हैं. यहां के 27 खिलाड़ी अब तक 195.93 करोड़ रुपए की कमाई कर चुके हैं. अफगानिस्तान 8वें, बांग्लादेश 9वें और पाकिस्तान 10वें नंबर पर हैं. अफगानिस्तान के 4 खिलाड़ी अब तक 58.4 करोड़, बांग्लादेश के 6 खिलाड़ी 34.78 करोड़ और पाक के 11 खिलाड़ी 12.84 करोड़ रुपए की कमाई कर चुके हैं. लेकिन भारत और पाकिस्तान के विवाद के कारण पाक के खिलाड़ियों को लीग में खेलने की अनुमति नहीं है. नीदरलैंड के दो खिलाड़ी 5.27 और जिम्बाब्वे के तीन खिलाड़ी 1 करोड़ की कमाई कर चुके हैं. नीदरलैंड के कमाई के मामले में 11वें और जिम्बाब्वे 12वें नंबर पर है.
यूएई और केन्या के खिलाड़ी भी लीग में उतर चुके हैं
लीग में नेपाल, केन्या, यूएसए और यूएई के एक-एक खिलाड़ी उतर चुके हैं. नेपाल को 60 लाख, केन्या और यूएसए को 20-20 लाख और यूएई को 10 लाख रुपए मिल चुके हैं. आईपीएल के मुकाबले भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका और यूएई में हो चुके हैं. कोरोना के कारण पिछले सीजन के मुकाबले यूएई में कराए गए थे. हालांकि इस सीजन के मुकाबले देश में होंगे. लीग राउंड के मुकाबले मुंबई में और नॉकआउट के मुकाबले अहमदाबाद में कराए जाने की बात चल रही है.
मुंबई ने सबसे ज्यादा 5 बार जीता है खिताब
मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 बार जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन बार खिताब जीता है. मुंबई की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है. चेन्नई की टीम 13 सीजन में से अब तक 8 बार फाइनल में पहुंची है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने दो बाद जबकि राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और डेक्कन चार्जर्स ने एक-एक बार खिताब जीता है.
रन के मामले में कोहली और विकेट के मामले में मलिंगा टॉप पर
लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो विराट कोहली टॉप पर हैं. उन्होंने 192 मैच में 38 की औसत से 5878 रन बनाए हैं. उन्होंने 5 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं. कुल पांच खिलाड़ी 5 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. गेंदबाजी की बात की जाए तो श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा 170 विकेट लिए हैं. बतौर भारतीय गेंदबाज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने सबसे ज्यादा 160 विकेट झटके हैं.