Kapil Dev की फिल्म ’83’ का इंतजार खत्म, एक्टर Ranveer Singh ने Release Date का किया ऐलान

Kapil Dev की फिल्म ’83’ का इंतजार खत्म, एक्टर Ranveer Singh ने Release Date का किया ऐलान


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम कप्तान और शानदार ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) ने अपनी जिंदगी में कई कामयाबियां हासिल की हैँ, लेकिन 2021 का साल उनके लिए बेहद खास होने जा रहा है. कपिल पाजी के फैंस उनकी एचीवमेंट को जल्द सिल्वर स्क्रीन पर देख पाएंगे.

जून में रिलीज होगी फिल्म ’83’

कपिल देव (Kapil Dev) की जिंदगी पर आधारित फिल्म ’83’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंड पर बताया है कि ये मूवी 4 जून 2021 को रिलीज की जाएगी. इस पोस्ट से ये जानकारी भी मिल रही है कि फिल्म को सिनेमाघरों में देखा जा सकेगा.

 

 

साउथ की भाषा में भी होगी रिलीज

कमल हासन (Kamal Haasan) ने ‘राज कमल फिल्म इंटरनेशल’ और अक्कीनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) ने ‘अन्नपूर्णा स्टूडियोज’ के बैनर तले क्रमश: इस फिल्म के तमिल (Tamil) और तेलुगू (Telugu) भाषा के राइट्स खरीद लिए हैं. इसके अलाव कन्नड़ (Kannada) और मलयालम (Malayalam) में इसे रिलीज किया जाएगा. यानी इस फिल्म का क्रेज पूरे हिंदुस्तान में छाने वाला है.

 

 

फिल्म ’83’ की कहानी

इसके नाम से ही ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी साल 1983 के वर्ल्ड कप (World Cup 1983) के इर्द गिर्द घूमती है. कपिल देव (Kapil Dev) ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. इस खिताबी जीत के बाद भारतीय क्रिकेट का इतिहास हमेशा के लिए बदल गया.

 

 

रणवीर बनेंगे ‘कपिल’

इस फिल्म में लीड रोल अदा करेंगे मशहूर बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh). इसके अलावा इस मूवी में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का छोटा सा किरदार है, वो कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया बनीं हैं. वहीं पंकज त्रिपाठी, आर बद्री, एमी विर्क, साहिल खट्टर, निशांत दहिया, दिनकर शर्मा, चिराग पाटिल, ताहिर राज भसीन जैसे एक्टर भी अहम भूमिकाओं में होंगे. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है.

 

 

कई बार टल चुकी है रिलीज डेट

असल में ये फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से इसकी रिलीज डेट को क्रिसमस 2020 तक के लिए टाल दिया गया. नवंबर 2020 रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इस फिल्म की रिलीज को एक बार फिर रोकने का फैसला किया. फैंस उम्मीद कर रहे हैं इस फिल्म पर और ज्यादा ब्रेक नहीं लगेगा.

 





Source link