Qooder का फोर व्हीलर स्कूटर किसी कार से नहीं है कम, यहां देखें फीचर्स और कीमत– News18 Hindi

Qooder का फोर व्हीलर स्कूटर किसी कार से नहीं है कम, यहां देखें फीचर्स और कीमत– News18 Hindi


नई दिल्ली. इस समय भारत के साथ दुनियाभर के देश पेट्रोल-डीजल वाहन के विकल्प के तौर पर दूसरे ईधन से चलने वाले व्हीकल को देख रहे है. जिसकी सबसे बड़ी वजह है इन वाहनों से किसी प्रकार का प्रदूषण न होना. इसके साथ ही इन व्हीकल पर पेट्रोल-डीजल वाहनों की अपेक्षा खर्चा भी कम आता है. ऐसे में स्विट्ज़रलैंड की कंपनी Qooder के गैसोलीन से चलने वाले फोर व्हीलर स्कूटर बाजार में चर्चा की विषय बना हुआ है. क्योंकि इस स्कूटर में कंपनी ने फोर व्हील दिए है. जो राइडर को कंफर्ट के साथ सेफ्टी और बेहतर जर्नी का अनांद देते है. आइए जानते है Qooder के स्कूटर के बारे में सबकुछ

Qooder फोर व्हीलर स्कूटर के स्पेसिफिकेशन- Qooder स्कूटर में सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है. जो गैसोलीन द्वारा संचालित होता है. ये इंजन 32.5 हॉर्स पावर की जनरेट करता है. इसके साथ ही कंपनी ने लॉग राइड के लिए इस फोर व्हील स्कूटर में 14 लीटर का टैंक दिया है. वहीं कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर पर अधिकतम 480 किलोग्राम तक के वजन पर टेस्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें: 17,77 रुपये महीने की EMI पर घर लाए TVS की ये स्कूटी, जानें पूरा ऑफर

Qooder फोर व्हीलर स्कूटर के सेफ्टी फीचर्स- इस स्कूटर के चारों व्हील में कंपनी ने ब्रेकिंग सिस्टम दिया है. जिसे आप पैंडल से यूज कर सकते है. इसके साथ ही ये स्कूटर उबड़-खाबड़ रास्तों पर बेहद स्मूथ तरीके से चलता है. क्योंकि इस स्कूटर में चारों व्हील को सॉकर के जरिए जोड़ा गया है.

यह भी पढ़ें: बजाज ने 2021 Pulsar लॉन्च की, जानें इस जबरदस्त बाइक की कीमत और फीचर्स

Qooder फोर व्हीलर स्कूटर की कीमत- Qooder कंपनी का ये फोर व्हीलर स्कूटर फिलहाल यूरोप और अमेरिका में ही उपलब्ध है. जिसे कंपनी ने 5 कलर Glossy Snow white, Glossy Swiss red, Matte Ceresio blue, Matte Titanium grey और Matte Raw black में लॉन्च किया है. यदि इसकी कीमत की बात की जाए तो इसको खरीदने के लिए आपको 11,490 यूरो देने होंगे.





Source link