Vijay Hazare Trophy: झारखंड के कप्तान इशान किशन ने खेली 173 रनों की विस्फोटक पारी, सिर्फ चौके-छक्के से बनाए 142 रन

Vijay Hazare Trophy: झारखंड के कप्तान इशान किशन ने खेली 173 रनों की विस्फोटक पारी, सिर्फ चौके-छक्के से बनाए 142 रन


इशान किशन झारखंड टीम के कप्तान हैं. (PC-ISHAN INSTAGRAM)

Vijay Hazare Trophy: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज इशान किशन ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों पर 173 रनों की पारी खेली है. उनका स्ट्राइक रेट 184 का रहा.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 20, 2021, 1:03 PM IST

नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी 2021 का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट के मुकाबले छह शहरों में जैव सुरक्षित माहौल में खेले जाएंगे. पहले ही दिन झारखंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने ताबड़तोड़ पारी खेली है. आईपीएल से पहले इशान किशन की पारी को देखकर मुंबई इंडियंस बेहद खुश होगी. मुंबई इंडियंस के इस 22 वर्षीय बल्लेबाज ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों पर 173 रनों की पारी खेली है. किशन ने अपनी पारी में 19 चौके और 11 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 184 का रहा.  राउंड-1 के एलीट ग्रुप-बी में झारखंड और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर मध्य प्रदेश ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो उस पर बहुत भारी पड़ा.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पहला विकेट 10 रन पर गंवा दिया. सलामी बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह के आउट होने के बाद इशान ने दूसरे विकेट लिए कुमार कुशाग्र के साथ मिलकर 113 रनों की साझेदारी निभाई. इस साझेदारी में कुशाग्र ने सिर्फ 26 रन बनाए. इसके बाद तीसरे विकेट लिए किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज विराट सिंह के साथ 117 रनों की साझेदारी की. विराट सिंह ने पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 49 गेंदों पर 68 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:

India vs England: अश्विन के साथ हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव जमकर थिरके, देखें वायरल वीडियोIPL 2021 Auction: रजनीकांत का मुरीद है क्रिकेट का शाहरुख खान, अश्विन के स्कूल से की है पढ़ाई

आईपीएल 2020 में किया किशन ने धमाका
इशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. आईपीएल 2020 वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर रहे थे. उन्होंने 14 मैचों में चार अर्धशतक की बदौलत 516 रन बनाए थे. पिछले सीजन में किशन के बल्ले से 30 छक्के निकले थे और उनका स्ट्राइक रेट करीब 146 का रहा था. पिछले साल सौरभ तिवारी के चोटिल होने के बाद किशन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मौका मिला. उन्होंने इस मौके को भुनाया और 99 रन की पारी खेली. मुंबई वह मैच सुपर ओवर में हार गया था, लेकिन किशन ने रनों का पीछा करते हुए जो प्रवृत्ति दिखाई उसने सबको प्रभावित किया. इसके बाद से किशन मुंबई इंडियंस की टीम का अहम हिस्सा हो गए. भारतीय टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद झारखंड के इस बल्लेबाज को महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प भी बता चुके हैं.








Source link