कमलनाथ ने ट्वीट कर भाजपा की आलोचना की है. (File)
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया. ट्वीट किया कि उनकी पार्टी मप्र विधानसभा स्पीकर पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी. उन्होंने बीजेपी पर परंपरा तोड़ने का आरोप भी लगाया.
- Last Updated:
February 21, 2021, 4:48 PM IST
PCC अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया- ‘BJP का शुरू से संसदीय परंपराओं में कभी विश्वास नहीं रहा है. वर्षों से विधानसभा अध्यक्ष का पद सत्ता पक्ष को व उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को देने की परंपरा है. इस परंपरा को भाजपा ने तोड़ा है. लेकिन, हमारा शुरू से ही संसदीय परंपराओं में विश्वास रहा है. हमने निर्णय लिया है कि हम विधानसभा अध्यक्ष पद की संवैधानिक गरिमा को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष पद के निर्वाचन में पूर्ण सहयोग करते हुए निर्विरोध ढंग से विधानसभा अध्यक्ष पद का निर्वाचन करवाने में अपनी ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे.’
डिप्टी स्पीकर पर बीजेपी ने साफ किया अपना रुख
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार न उतारने के फैसले के बाद अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर डिप्टी स्पीकर के पद को लेकर विधानसभा में अब क्या स्थिति बनेगी ? इस पर BJP फिलहाल उपाध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस को वॉक ओवर देने के मूड में नहीं है. स्पीकर पद के लिए गिरीश गौतम के नामांकन दाखिल करने के बाद जब BJP के नेताओं से सवाल किया गया तो उन्होंने पुरानी घटनाओं को याद दिलाते हुए कहा कि विधानसभा में परंपराओं को तोड़ने का काम कांग्रेस ने किया था. लिहाजा अब वह सकारात्मक रुख की उम्मीद न रखे. मंत्री अरविंद भदौरिय ने तो यहां तक कह दिया कि बॉल जिस अंदाज में फेंकी गई थी अब उसी अंदाज में वापस जाएगी.क्या है मामला ?
दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा में यह परंपरा रही है कि स्पीकर का पद सत्ता पक्ष और डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष के पास रहता है. लेकिन, 2018 में कमलनाथ सरकार के दौरान यह परंपरा टूट गई. विधानसभा में स्पीकर पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार के मुकाबले बीजेपी के उम्मीदवार खड़े करने के फैसले के बाद कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर के पद पर भी अपना उम्मीदवार उतार दिया था और बहुमत के आधार पर स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों पद कांग्रेस के पास रहे थे. यही वजह है कि अब बीजेपी परंपरा तोड़ने का आरोप लगाकर दोनों पद अपने पास रखने की बात कह रही है. हालांकि परंपरा तोड़ने का आरोप कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर लगाया गया है.