कार्रवाई: नो एंट्री में घुसा ट्रैक्टर पकड़ा तो ट्रैफिक सूबेदार पर हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार

कार्रवाई: नो एंट्री में घुसा ट्रैक्टर पकड़ा तो ट्रैफिक सूबेदार पर हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • खुरई राेड गल्ला मंडी के पास की घटना, पिता-पुत्राें ने ड्राइवर के साथ मिलकर बरसाई लाठी-पत्थर

नो-एंट्री में घुसे एक ट्रैक्टर को पकड़ने पर ट्रैफिक सूबेदार धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर पर आराेपी पिता-पुत्राें ने ट्रैक्टर के ड्राइवर के साथ मिलकर हमला कर दिया। सूबेदार पर ने मौके से भागकर एक दुकान में अंदर जाकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद मोतीनगर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया है।

सूबेदार धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि वे शनिवार सुबह यातायात थाने से ड्यूटी के लिए पुराने खुरई बस स्टैंड के पास वाले प्वाइंट पर गए थे। वहां रेलवे ओवर ब्रिज का काम चलने से अक्सर जाम की स्थिति बनती है। उन्होंने बताया कि भगवानगंज की ओर से बड़े वाहनों का आना मना है। एक ट्रैक्टर भगवानगंज की ओर से आया। तो उसे ओवरब्रिज पर रोक लिया।

मौके पर पंचनामा बनाकर ट्रैक्टर को लॉक कर दिया। लॉक डालकर वे गल्ला मंडी चौराहे पर चैकिंग के लिए वहां से चले गए। चैकिंग के दौरान एक ही परिवार के चार-पांच लोग आए और ट्रैक्टर को छोड़ने की मांग करने लगे। मैंने चालान काटने के लिए बोला, लेकिन उन्होंने चालान नहीं कटवाया। इसके बाद एक व्यक्ति खंबे से सिर मारने लगा तो मैंने उसका वीडियो बनाया। इतने में दूसरे व्यक्ति ने मेरा मोबाइल छीन लिया और फिर तीन-चार लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया। डंडे-लाठी से चोटें पहुंचाई और पत्थर भी बरसाए। पास की एक दुकान में जाकर मैंने अपनी जान बचाई।

इसके बाद अन्य स्टॉफ को हमले की सूचना दी। तो मौके पर मोतीनगर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के जवान पहुंचे। हमले में शामिल लोग करीला इलाके के बताए जा रहे हैं। एसअाई को कंधे व कमर में चोटें अाई हैं। कमर में डंडे की चोट की वजह से चलने में दिक्कत हो रही है। मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि अाराेपियाें में जिनेश अहिरवार व उसके पुत्र सूर्या व बलराम अहिरवार, एक अन्य नाबालिग व ट्रैक्टर ड्राइवर शामिल हैं।

घटना गंभीर, केस दर्ज कराया है
ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे का कहना है कि यह घटना बेहद गंभीर है। ओवर ब्रिज पर काम चालू होने के कारण रूट डायवर्ट किया गया है ताकि जाम ना लगे। प्रतिबंध के बावजूद यहां से भारी वाहनों का आना-जाना हो रहा है। रोकने पर इस तरह की घटना सामने आई है। यह बेहद गंभीर मामला है। सूबेदार न एफ आई आर दर्ज कराई है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।



Source link