गिरीश गौतम ने विधानसभा अध्यक्ष पद का नामांकन भरा.
गिरीश गौतम ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर दिया है. वे रीवा के देवतालाब से 4 बार के विधायक रहे हैं. नामांकन के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 21, 2021, 10:58 AM IST
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गिरीश गौतम के हाथों में विधान सभा संचालन का दायित्व होगा. गिरीश गौतम मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष होंगे. विंध्य प्रदेश का एक महत्वपूर्ण अंग है. हमें विंध्य की जनता का स्नेह, प्यार और आशीर्वाद भरपूर मिला है. मुझे पूरा विश्वास है कि अपनी कर्मठता, निष्पक्षता सबको साथ लेकर चलने की क्षमता और संसदीय ज्ञान की जानकारी के आधार पर गिरीश गौतम जी अध्यक्ष पद की गरिमा को बढ़ाएंगे.
क्षेत्रीय असंतुलन की पूर्ति हो गई- शुक्ल
गिरीश गौतम के नामांकन के बाद विंध्य के कद्दावर नेता राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि क्षेत्रीय असंतुलन की आज पूर्ति हो गई. विंध्य से काफी सीट मिली थीं, इसलिए ये निर्णय संतुष्ट करने वाला है. मंत्रिमंडल में विंध्य के नेताओं को शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये फैसला सीएम को करना है.डिप्टी स्पीकर भी हमारा होगा- भदौरिया
कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि विंध्य ने हमें ताकत दी थी इसलिए विंध्य को प्रतिनिधित्व मिलना तय था. बीजेपी में वीटो वाला सिस्टम नहीं है. यहां नाम संगठन तय करता है. डिप्टी स्पीकर के सवाल पर उन्होंने बोला – कांग्रेस ने दम्भ और अहंकार में परंपरा तोड़ दी थी. इसलिए अब जैसी बॉल मारी थी वैसी ही वापस जाएगी.