गुटों मे बांटी कांग्रेस का बंद: किसी ने बाइक खींचकर किया विरोध तो किसी ने साइकिल पर टंकी रखकर जताया आक्रोश

गुटों मे बांटी कांग्रेस का बंद: किसी ने बाइक खींचकर किया विरोध तो किसी ने साइकिल पर टंकी रखकर जताया आक्रोश


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Someone Protested By Pulling A Bike And Someone Expressed Anger By Placing A Tank On A Bicycle

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • महंगाई का विरोधः मुख्य बाजार कटरा समेत शहर के कई इलाकों में रहा बंद का मिलाजुला असर

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामों और महंगाई के खिलाफ गुटों में बांटी कांग्रेस ने शनिवार को शहर बंद का आव्हान किया था। इस दौरान अलग-अलग नेताओं की टोली ने शहर बंद को लेकर प्रदर्शन किया।

शहर में जहां शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में बंद दुकानों को बंद कराया गया तो मकरोनिया में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में गाड़ियां खींचकर पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि का विरोध किया। उधर, इसी क्षेत्र में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने भी प्रदर्शन किया।

शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर शहर में बंद का आव्हान किया गया था। दोपहर 2 बजे तक बंद के दौरान कटरा बाजार, तीन बत्ती, राधा तिहारा, नमक मंडी समेत अन्य इलाकों के अधिकांश दुकानें बंद रही। जबकि मोतीनगर चौराहा, इतवारा बाजार, सराफा बाजार, गोपालगंज, सिविल लाइन पर बंद का मिला-जुला असर रहा।

कांग्रेस के नेताओं की टोली शहर में जैसे ही पहुंची तो व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों की शटर गिरा ली, लेकिन टोली की जाते ही दुकानें फिर खुल गई। कुछ कांग्रेसी दुकानदारों से दुकानों को बंद कराने की अपील करते हुए नजर आए।

साइकिल पर गैस सिलेंडर के साथ सड़कों पर निकलकर की बन्द की अपील
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में कांग्रेसियों ने मकरोनिया में प्रदर्शन किया। जहां कांग्रेसियों ने खाली सिलेंडरों के साथ साइकिलों पर रखकर डीजल- पेट्रोल, गैस सिलेंडरों के बढ़े हुए दामों का विरोध किया। इस दौरान पूर्व मंत्री चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में पेट्रोल -डीजल और गैस सिलेंडरों की कीमतों ने देश और प्रदेश के हर वर्ग का जीना मुश्किल कर दिया है। सरकार आमजनों को राहत पहुंचाने के बजाए टैक्स वसूली में लगी है। इस दौरान देवेन्द्र कुर्मी, राकेश राय, अशरफ खान आदि मौजूद थे।

बाइकों की खींचकर पेट्रोल पंप तक आए कांग्रेसी
मकरोनिया में हुए प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी बाइकों को खींचकर पेट्रोल पंप तक लाए। क्रिकेट किट के साथ पेट्रोल की शतक (100) का साइन दिखाते हुए कांग्रेसी ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला कार्यवाहक अध्यक्ष पचौरी ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर भाजपा सरकारों पर उतर आती थी। आज पेट्रोल 100 रुपए लीटर से ऊपर पहुंच गया था तो वहीं भाजपा शांत बैठी हैं। सरकार में किसान, आम आदमी समेत हर वर्ग आज परेशान हैं।



Source link