भास्कर इंटरव्यू: टीम में चुने जाने पर तेवतिया बोले- कोच के कहने पर बैटिंग पर फोकस किया, अब उसी वजह से ऑलराउंडर के तौर पर टीम में चुना गया

भास्कर इंटरव्यू: टीम में चुने जाने पर तेवतिया बोले- कोच के कहने पर बैटिंग पर फोकस किया, अब उसी वजह से ऑलराउंडर के तौर पर टीम में चुना गया


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Bhaskar Interview India Vs England T20 Series 2021| Rahul Tewatia Said I Started My Career As A Bowler, Coach Focused On Batting

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्लीएक मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंडिया टीम की घोषणा शुक्रवार को की गई। इस टीम में हरियाणा के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को भी जगह दी गई है। तेवतिया पिछले साल यूएई में हुए IPL-13 में एक ओवर में 6 छक्के लगाकर कर चर्चा में आए थे। वे 68 टी-20 मैचों में 32.16 की औसत से 965 रन और 7.06 की इकोनॉमी रेट से 42 विकेट लिए हैं। भास्कर ने तेवतिया से टीम में चुने जाने पर चर्चा की, पढ़िए प्रमुख अंश…

इंडिया टीम में चयन का श्रेय आप किसको देना चाहते हैं?

तेवतिया: इंडियन टीम में चयन का श्रेय मैं अपने परिवार के अलावा कोच विजय यादव और BCCI के पूर्व ट्रेजरर अनिरुद्ध चौधरी को देता हूं। मैंने अपने करियर की शुरुआत लेग स्पिनर के तौर पर की, लेकिन हरियाणा टीम में युजवेंद्र चहल और अमित मिश्रा पहले से माैजूद थे। दोनों ही इंटरनेशनल लेवल पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में मुझे मौका नहीं मिल रहा था। मेरे कोच विजय यादव ने तब मुझसे कहा था कि अगर हरियाणा और भारतीय टीम में जगह बनानी है तो बॉलिंग के साथ बैटिंग पर फोकस करना होगा। मैंने बैटिंग पर ध्यान दिया। आज उनकी बात सच हो गई। ऑलराउंडर होने की वजह से मुझे टीम में जगह दी गई है।

हरियाणा में अमित मिश्रा और यजुवेंद्र चहल के साथ खेलने का आपको कितना फायदा मिला?

तेवतिया: अमित मिश्रा और युजवेंद्र चहल से हमेशा सीखने को मिलता है। दोनों ने हमेशा मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाया। बॉलिंग के दौरान उन्होंने कई टिप्स दिए। इससे मुझे अपने खेल को और बेहतर करने में मदद मिली।

क्या आपको उम्मीद थी कि आपको इंडिया टीम में मौका मिल सकेगा?

तेवतिया: मैं अपने काम को सही ढंग से करने पर भरोसा करता हूं। मेरा IPL में बेहतर प्रदर्शन था। पिछले दो साल से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतर परफॉर्म रहा था। ऐसे में भरोसा था कि टी-20 में मुझे भारतीय टीम से खेलने का मौका जरूर मिलेगा।

भारतीय टीम में किस खिलाड़ी के साथ खेलने का आपका सपना पूरा होने वाला है?

तेवतिया: भारत से खेलना ही गर्व की बात है। मैं टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे भरोसा है कि सीनियर खिलाड़ियों के मार्गदर्शन से मुझे बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। मेरा लक्ष्य मौका मिलने पर बेहतर प्रदर्शन करना है ताकि मुझे टी-20 वर्ल्डकप के लिए भी टीम में जगह मिल सके। मेरा सपना टी-20 वर्ल्डकप में भारत के लिए खेलना है।



Source link