भूमाफिया की शान चकनाचूर: 9 फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल खड़ी कर कब्जा की थी जमीन, जेसीबी से तोड़ा

भूमाफिया की शान चकनाचूर: 9 फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल खड़ी कर कब्जा की थी जमीन, जेसीबी से तोड़ा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Removal Of Mafiao Occupation, Land Was Created, Municipal Corporation Removal Of Boundarywall

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

खजराना स्थित हिना प्लेस कॉलोनी में कब्ज़ा हटाया

खजराना क्षेत्र में स्थित हिना कॉलोनी में भूमाफिया दीपक मद्दा पर FIR के बाद उसके कब्जे पर जेसीबी चलनी शुरू हो गई है। नगर निगम की टीम ने रविवार सुबह जमीन कब्जा करके बनाई गई उसकी 9 फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया है।

हाल ही में पुष्प विहार, अयोध्यापुरी के साथ ही खजराना क्षेत्र की हिना पैलेस कॉलोनी के जमीन घोटाले का भंडाफोड़ प्रशासन ने किया था। इसके बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने भूमाफिया दीपक मद्दा के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत निरुद्ध करने के आदेश भी दिए थे।

तोड़फोड़ की कार्रवाई कलेक्टर के आदेश के बाद शुरू की गई। इंदौर नगर निगम की टीम उपायुक्त लता अग्रवाल के नेतृत्व में टीम हिना पैलेस कॉलोनी पहुंची। टीम ने देखा कि जमीन कब्जा करके भूमाफिया दीपक ने बाउंड्रीवॉल बना लिया है। इस कब्जे को हटाने के लिए इस बाउंड्रीवॉल को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई।



Source link