मध्यप्रदेश में बढ़ रहा कोरोना: 38 दिन बाद भोपाल को पीछे छोड़ इंदौर फिर पहले नंबर पर आया; अब सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज

मध्यप्रदेश में बढ़ रहा कोरोना: 38 दिन बाद भोपाल को पीछे छोड़ इंदौर फिर पहले नंबर पर आया; अब सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal (Madhya Pradesh) Coronavirus Vaccination Drive Update; Indore Became Number One Behind Bhopal

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शनिवार को भोपाल के जेपी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाने के पहले वकर नाम लिस्ट में दिखवाते हुए।

  • 13 जनवरी को इंदौर में सबसे ज्यादा 2037 सक्रिय मरीज थे
  • 14 जनवरी को इंदौर को पीछे छोड़कर भोपाल आगे आ गया था

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। लगातार दो दिन से वहां 100 से ज्यादा नए केस आ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश की कारोबारी राजधानी फिर से पहले नंबर पर आ गया है। संचालनालय स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 आंकड़ों में इंदौर में सबसे ज्यादा 550 कोरोना के सक्रिय मरीज हो गए हैं।

दूसरे नंबर भोपाल आ गया है। यहां पर अब कुल 506 कोरोना के एक्टिव केस हैं। शनिवार को जारी रिपोर्ट में इंदौर में दो कोरोना मरीजों की मौत की पुष्टि हुई, जबकि खरगौन और राजगढ़ में भी एक-एक मौत हुई।

13 जनवरी को सबसे ज्यादा सक्रिय केस इंदौर में थे

इंदौर में 13 जनवरी को कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 2037 थी, जबकि भोपाल में यह आंकड़ा 1988 था। अगले दिन 14 जनवरी को भोपाल में सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 1992 हो गई थी, जबकि इंदौर में यह आंकड़ा घटकर 1964 हो गया था। उसके बाद से इंदौर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन अब यह रफ्तार बढ़ गई है।

सिर्फ तीन शहरों में सक्रिय केस 100 से अधिक

राहत की बात यह है कि मध्यप्रदेश के सिर्फ इंदौर (550), भोपाल (506) और जबलपुर में (131) ही 100 से अधिक एक्टिव केस हैं। इसके अलावा दमोह और रतलाम में यह 50 से ज्यादा और शेष जिलों में यह 50 से कम हैं। छतरपुर और मुरैना में एक भी एक्टिव केस नहीं है।

प्रदेश में अब 1994 एक्टिव केस

प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1994 हो गई है। एक दिन पहले 1954 थी। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3850 हो गई है। शनिवार को जारी रिपोर्ट में प्रदेश में 4 कोरोना मरीजों की मौत की पुष्टि हुई। राहत की बात यह है कि अब तक कुल 2 लाख 59 हजार 128 कोरोना मरीजों में से 2 लाख 25 हजार 284 मरीज ठीक हो चुके हैं।

20 जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार शीर्ष 3 जिले

जिला कुल पॉजिटिव कुल मौतें एक्टिव केस
इंदौर 58621 929 550
भोपाल 43562 618 506
जबलपुर 16523 252 131



Source link