- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- The Engineer, Who Went To Celebrate The Wedding Anniversary, Got Stuck In The Elevator On The Fifth Floor Of The Hotel, After Two And A Half Hours, The Police Pulled Out
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
साथ में परिवार का एक सदस्य दिव्यांग था। इसलिए और मुसीबत बढ़ गई।
बिजली कंपनी के एक इंजीनियर अपने परिवार के साथ होटल की लिफ्ट में फंसे रहे। लिफ्ट पांचवीं मंजिल पर रुक गई थी। काफी देर तक होटलकर्मी लिफ्ट से निकालने की कोशिश करते रहे। लेकिन नामाम रहे। होटल में चीख-पुकार मच गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने रेस्क्यू करके ढाई घंटे बाद परिवार को लिफ्ट से बाहर निकाला।
बिजली कंपनी के सब इंजीनियर राजेश श्रीवास्तव शनिवार की शनिवार रात करीब 11:00 बजे होटल पाल रेसिडेंसी की पांचवीं मंजिल से लिफ्ट से नीचे आ रहे थे। उनके साथ पत्नी, एक बेटी और एक अन्य दिव्यांग सदस्य भी था। अचानक लिफ्ट रास्ते में रुक गई और वे परिवार सहित लिफ्ट के अंदर फंस गए। परेशान सब इंजीनियर होटल प्रबंधन को इसकी सूचना दी, जिस पर होटल के कर्मचारियों ने लिफ्ट को दुबारा चालू करवाने की कवायद शुरू कर दी। लेकिन लिफ्ट नहीं खुली। अंततः सब इंजीनियर ने पुलिस को सूचना दी। रात करीब 1:30 बजे सामान थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता सहित पुलिस बल होटल पहुंचा। आरक्षक अखिलेश बागरी एवं अनुराग शुक्ला की मदद से लिफ्ट का गेट खोल कर फंसे चारों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
पार्टी के बाद मेहमान चले गए थे
राजेश श्रीवास्तव ने अपनी शादी की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए होटल की पांचवीं मंजिल में पार्टी दी थी, जिसमें परिवार के लोगों के साथ परिचित भी शामिल हुए। रात 11:00 बजे तक सभी मेहमान वापस चले गए तो वे भी घर जाने के लिए लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे, तभी हादसा हो गया। इस मामले में यह बात सामने आई है कि काफी समय से लिफ्ट की मरम्मत नहीं की गई थी।
होटल प्रबंधन से जानकारी ली जा रही है
होटल की लिफ्ट में चार लोग फंस गए थे, जिसकी सूचना डायल 100 के माध्यम से पुलिस को मिली थी। होटल में पहुंचकर लिफ्ट को खुलवाया गया और चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। इस घटना के संबंध में होटल प्रबंधन से भी जानकारी ली जा रही है।
सुनील कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी