सस्ते आशियाना का सपना पड़ा महंगा: मां-बेटे ने बैंक नीलामी में सस्ता घर दिलाने का भरोसा देकर 27 लाख ठगे, दोनों पहले से ही जेल में

सस्ते आशियाना का सपना पड़ा महंगा: मां-बेटे ने बैंक नीलामी में सस्ता घर दिलाने का भरोसा देकर 27 लाख ठगे, दोनों पहले से ही जेल में


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Mother And Son Cheated 27 Lakhs By Giving Them Confidence To Get Cheap House In Bank Auction, Both Already In Jail

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मां और बेटे के खिलाफ दो और मामलों की चल रही है जांच।

  • शातिर मां-बेटे का शिकार हुई एक और पीड़ित महिला ने दर्ज कराई एफआईआर

ठगी के मामले में जेल में बंद शातिर मां-बेटे ने एक परिवार के आशियाने का सपना तोड़ दिया। बैंक नीलामी में सस्ता मकान दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस महिला की शिकायत पर दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की है। मां-बेटे पर 55 लाख रुपए की ठगी का एक पहले से भी मामला चल रहा है। इसमें दोनों अभी जेल में बंद हैं।

21 लाख नकद, बाकी बैंक खातों में कराए ट्रांसफर
मकरोनिया थाने के एसआई वहीद अहमद खान ने बताया कि रजाखेड़ी में रहने वाली हेमलता पति मोहन दुबे से भी सीमा चौबे व उसके बेटे हर्षित चौबे ने ठगी की है। मां-बेटे ने एक साल पहले बैंक नीलामी में सस्ता मकान दिलाने का लालच दिया।सबसे पहले 7 लाख, फिर 8 लाख 60 हजार, फिर 5 लाख रुपए नकद ले लिए। इसके बाद अपने बैंक खातों में भी रुपए ट्रांसफर कराए। इस तरह अगस्त 2020 तक कुल 27 लाख रुपए ऐंठ लिए।

एनओसी के नाम पर लिए पैसे
16 लाख रुपए में मकान का सौदा तय हुआ। मां-बेटे ने 16 लाख रुपए लेने के बाद बैंक एनओसी दिलाने के नाम पर महिला से पैसे लेना शुरू कर दिया। हर्षित चौबे ने भी रजिस्ट्री के लिए स्टाम्प पेपर खरीदने के नाम पर 50 हजार रुपए लिए। हेमलता दुबे से 27 लाख रुपए लेने के बाद आरोपियों ने मकान की रजिस्ट्री किसी और के नाम पर करा दी। हेमलता के पति ने जब इसका विरोध किया और रुपए वापस मांगे तो हर्षित चौबे ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद

बैंक खाते कराए सीज, प्रॉपर्टी की कर रहे जांच
पुलिस ने मां-बेटे सीमा चौबे व हर्षित चौबे के बैंक खाते सीज करवा दिए हैं। नगर पालिका, तहसील व नगर निगम से मां-बेटे के नाम प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी गई है। न्यायालय के माध्यम से प्रॉपर्टी सीज की जाएगी। मां-बेटे के खिलाफ दो शिकायतें और मिली हैं, जिनमें जांच की जा रही है।



Source link