सायबर क्राइम: 50 से ज्यादा उम्र वालों के साथ फायनेंशियल फ्रॉड ज्यादा, 20 से कम उम्र वाले स्टॉकिंग और माॅर्फिंग से परेशान

सायबर क्राइम: 50 से ज्यादा उम्र वालों के साथ फायनेंशियल फ्रॉड ज्यादा, 20 से कम उम्र वाले स्टॉकिंग और माॅर्फिंग से परेशान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • More Than 50 Years Of Age With Financial Fraud, Under 20 Are Worried About Stocking And Morphing

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

  • सायबर क्राइम पुलिस का मानना है कि लोगों को प्रिवेंटिव होना जरूरी

लगातार बढ़ रहे सायबर अपराध का सबसे ज्यादा शिकार 20 वर्ष से 50 वर्ष के लोग हो रहे हैं। 20 से कम उम्र के युवा सोशल मीडिया पर हुई स्टॉकिंग या मॉर्फिंग से परेशान हैं तो 50 से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के साथ फायनेंशियल फ्रॉड ज्यादा हो रहे हैं। राजधानी समेत भोपाल जोन में सायबर अपराध से जुड़े उम्र के ये तीन ट्रेंड निकलकर सामने आए हैं। तेजी से बदलते सायबर क्राइम के तरीकों के बाद सायबर क्राइम पुलिस का मानना है कि इसके लिए लोगों को प्रिवेंटिव होना जरूरी हो गया है।

सायबर अपराधों का विश्लेषण करने के लिए राज्य सायबर सेल ने अब तक आईं शिकायतों की जानकारी उम्र वार निकलवाई। 2020 में 1000 शिकायतें मिलीं, लेकिन इनमें से 86% लोगों ने ही अपनी शिकायत उम्र के साथ की थी, इसलिए 2019-20 में सायबर क्राइम पुलिस को कुल 900 शिकायतें मिली थीं, इनमें से 775 शिकायतों का विश्लेषण किया गया।

20 वर्ष से कम उम्र के लोगों की ऐसी 33 शिकायतें

सोशल मीडिया- 16

फायनेंशियल फ्रॉड- 10

हैकिंग- 05

अन्य- 02

क्योंकि…इस उम्र के युवा इंटरनेट को बखूबी समझते हैं। इस उम्र के लोगों में हर मूवमेंट की सेल्फी लेने और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर ज्यादा लाइक पाने का जुनून रहता है।

  • क्या करें… अपनी प्रोफाइल में बच्चे ज्यादा से ज्यादा पिक्चर अपलोड करते हैं, लेकिन सिक्योरिटी सेटिंग नहीं करते।
  • एक ही पासवर्ड लंबे समय तक इस्तेमाल करना परेशानी बन सकता है।
  • फ्रेंडलिस्ट में उन्हें ही शामिल करें, जिन्हें जानते हों। अन्यथा मॉर्फिंग का खतरा बना रहता है।
  • सायबर मैनर्स का ज्ञान भी रखना चाहिए।

20 से ज्यादा उम्र के 370 लोग फायनेंशियल फ्रॉड का शिकार

  • 370 फायनेंशियल फ्रॉड
  • ​​​​​​​127 सोशल मीडिया
  • 41 अन्य
  • 63 हैकिंग

​​​​​​​क्योंकि… 0 से 50 वर्ष की उम्र के लोगों को लगता है कि टेक्नोलॉजी को पूरी तरह समझते हैं, लेकिन ऐसा है नहीं। इंटरनेट और नेटबैंकिंग की अधूरी समझ के कारण इस तरह की घटनाएं ज्यादा होती हैं।

  • क्या करें… सोशल साइट्स पर सिक्योरिटी सेटिंग जरूर करें।
  • एक ही पासवर्ड लंबे समय तक इस्तेमाल करना परेशानी बन सकता है।
  • अचानक सिम ब्लॉक हो तो फौरन अपना बैंक अकाउंट ब्लॉक करवाएं।
  • कोई यूपीआई भेजे तो वेरिफिकेशन कोड (ओटीपी) उसे न बताएं।



Source link