सिंधिया स्कूल में घुसपैठ का प्रयास: सिंधिया स्कूल में घुसने की कोशिश करता एक संदेही पकड़ा, पुलिस नहीं समझ पा रही भाषा

सिंधिया स्कूल में घुसपैठ का प्रयास: सिंधिया स्कूल में घुसने की कोशिश करता एक संदेही पकड़ा, पुलिस नहीं समझ पा रही भाषा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिंधिया स्कूल फोर्ट में घुसने का प्रयास करता यह संदेही पकड़ा है, इसकी भाषा पुलिस के लिए पहेली बन गई है, जिसे समझने का प्रयास किया जा रहा है

  • भाषा और हुलिया से लग रहा कश्मीरी
  • जब पकड़ा गया तो नशे में था

सिंधिया स्कूल फोर्ट के हॉस्टल में रविवार सुबह घुसपैठ का प्रयास हुआ है। एक संदेही युवक ने स्कूल की सुरक्षा को भेद कर अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका। सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पकड़ा और बहोड़ापुर पुलिस को सौंपा है। संदेही हुलिया से कश्मीरी लग रहा है, लेकिन उसकी भाषा पुलिस अफसर नहीं समझ पा रहे हैं। सुबह से उससे पूछताछ की कई बार कोशिश कर चुके हैं। पुलिस उसकी भाषा को समझने के लिए जीवाजी विश्वविद्यालय के कश्मीरी छात्रों को बुला रही है।

ग्वालियर किला स्थित सिंधिया स्कूल, देश के जाने माने स्कूलों में इसका नाम शुमार है, रविवार सुबह यहां एक संदेही घुसते पकड़ा गया है

ग्वालियर किला स्थित सिंधिया स्कूल, देश के जाने माने स्कूलों में इसका नाम शुमार है, रविवार सुबह यहां एक संदेही घुसते पकड़ा गया है

ग्वालियर किला स्थित सिंधिया स्कूल का नाम देश के जाने-माने स्कूलों में गिना जाता है। इस रॉयल स्कूल में रविवार सुबह एक सिरफिरे युवक ने घुसपैठ का प्रयास किया है। सिंधिया स्कूल बॉयज हॉस्टल की ओर एक युवक ने सुरक्षा को भेदकर घुसने का प्रयास किया। पर वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने संदेही को देखा तो घेराबंदी कर पकड़ लिया। पहले उससे पूछताछ करना चाहा, लेकिन उसने जो भाषा बोली वह सुरक्षाकर्मी नहीं समझ पाए। इंचार्ज को सूचना दी। साथ ही कॉलेज प्रबंधन भी वहां पहुंच गया। अपने स्तर पर पूछताछ करना चाहा, लेकिन पकड़ा गया युवक जो भाषा बोल रहा है और जिस अंदाज में बोल रहा है वह समझ से बाहर थी। इस पर मामले की सूचना तत्काल बहोड़ापुर थाना पुलिस को दी गई। जिस पर बहोड़ापुर थाना टीआई प्रशांत यादव मौके पर पहुंचे और संदेही को पकड़कर थाना ले आए।

पूछताछ में पुलिस ने पकड़ा माथा

जब संदेही को पकड़कर पुलिस थाना लाई और पूछताछ शुरू की तो कुछ ही देर बाद पुलिस अफसर अपना माथा पकड़े नजर आए हैं, क्योंकि संदेही जो भाषा बोल रहा था वह सिर के ऊपर से जा रही थी। एडीशनल एसपी, सीएसपी व टीआई कोई उसकी भाषा नहीं समझ पा रहे थे। संदेही नशे में लग रहा है। पुलिस ने अभी उसे हवालात में रखकर कुछ समय के लिए छोड़ दिया है। साथ ही पूछताछ में मदद के लिए जीवाजी विश्वविद्यालय के कश्मीरी छात्रों को बुलवाया है।

हुलिया और लहजे से कश्मीरी लग रहा संदेही

पकड़े गए संदेही का जो हुलिया और भाषा है। उससे वह कश्मीरी लग रहा है। पर उसकी भाषा समझ नहीं आने से पूछताछ अटकी हुई है। उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है। बहुत ही साधारण सा वह लग रहा है। पर भाषा समझ आए तो पूछताछ की जाए कि वह सिंधिया स्कूल में चोरी से क्यों दाखिल होना चाहता था। उसके पास से कोई आईडी, सामान या कागज नहीं मिला है। जिससे उसके बारे में कुछ पता चल सके।

पूछताछ का प्रयास कर रहे हैं

अभी कहा नहीं जा सकता है कि यह संदेही कौन है। उसकी भाषा समझ नहीं आ रही है। अभी पूछताछ का प्रयास कर रहे हैं। कश्मीरी जैसा लग रहा है, लेकिन यकीन से कुछ नहीं कह सकते।

प्रशांत यादव, टीआई बहोड़ापुर थाना



Source link