- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Kota
- Kota,rajasthan,The Driver Became A Smuggler Under The Greed Of 50 Thousand And Was Being Taken From MP To Jodhpur Under The Guise Of Potato Chips
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोटा41 मिनट पहले
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने टीम ने शुक्रवार को भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा बरामद किया। इसे एमपी से जोधपुर ले जाया जा रहा था।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB)ने टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा बरामद किया। इसे आलू के चिप्स की आड़ में तस्करी कर एमपी से जोधपुर, फलौदी ले जाया जा रहा था। टीम ने बारां जिले के फतेहपुर टोल नाके पर नाकाबंदी करके ट्रक को पकड़ा। तलाशी में ट्रक के अंदर 233 कट्टे में 4836 किलो डोडा चूरा भरा हुआ था। इसकी बाजार कीमत करीब 96 लाख रुपए बताई जा रही है। टीम ने तस्करी के आरोप में जोधपुर निवासी ओमप्रकाश विश्नोई (32) को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया। पूछताछ में तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।
50 हजार के लिए ड्राइवर बना तस्कर
नारकोटिक्स ब्यूरो के उप आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश विश्नोई जोधपुर की बाप तहसील का रहने वाला है। वह नशे का लती है। नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुका है। पहले वो बस चलाता था। पैसों के लालच में वो तस्करी का काम करने लगा। पिछले 2 साल से तस्करी का काम कर रहा था। उसे एक चक्कर पर 50 हजार रुपए मिलते थे। पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने एमपी के आगर से माल लाना बताया। वो बार-बार बयान बदल रहा है।
फर्जी कागज बनाकर तस्करी
ट्रक में 160 बोरी आलू चिप्स भरी हुई थी। जिनका फर्जी कागज बने हुए थे। अमृतसर से खरगौन व खरगौन से अमृतसर का एक ही दिन के फर्जी कागज बने हुए थे। आलू चिप्स की बोरियों के नीचे 233 कट्टों में डोडा चूरा था। साथ ही 10 बोरियों में डोडा चूरा पाउडर भरा था।
तलाशी में ट्रक के अंदर 233 कट्टे मिले जिनमे डोडा चूरा भरा हुआ था।
मुखबिर के जरिए मिली एनसीबी को सूचना
मुखबिर के जरिए एनसीबी को सूचना मिली थी कि एक ट्रक एमपी के मंदसौर से जोधपुर के लिए निकला है। इसमें अवैध डोडा चूरा तस्करी कर ले जाया जा रहा है। सूचना पर नारकोटिक्स की टीम ने आसपास के जिलों में नाकाबंदी की। संदिग्ध ट्रक पर नजर रखी। शुक्रवार को फतेहपुर टोल नाके पड़ जोधपुर नम्बर का ट्रक नजर आया। जिसे रोककर तलाशी ली गई।
तस्करी का बड़ा नेटवर्क
एमपी से जोधपुर, फलौदी के बीच तस्करी का बड़ा नेटवर्क है। इससे पहले भी जून में एनसीबी ने एक ट्रक से 5.8 टन (5800 किलो) डोडा चूरा बरामद किया था। लेकिन, तब टीम तस्करों तक नहीं पहुंच पायी थी। इसी बात का फायदा उठाकर नशे के माफिया तस्करी के नेटवर्क को संचालित करते रहे।