जुलाई 2020 में भी बढ़ाई थी कीमत- टीवीएस मोटर इंडिया ने Apache RR 310 को लॉन्च करने के 7 महीने भीतर ही इसकी कीमत में पहली बार बढ़ोतरी की थी. तब कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 5 हजार रुपये की बढ़ोती की वहीं जनवरी 2021 में भी कंपनी ने इसकी कीमत में 3 हजार रुपये का इजाफा किया था. ऐसे में कंपनी बीते 7 महीने में Apache RR 310 की कीमत में 3 बार बढ़ोतरी कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: मारुति, हुंडई की टॉप 5 CNG कार, जानिए कीमत, फीचर्स और माइलेज
Apache RR 310 के फीचर्स- टीवीएस ने इस बाइक में डुअल प्रोजेक्टर हेडलैंप, एक बड़ा अपाचे Moniker जो फ्यूल टैंक तक जाता है, स्टाइलिंग सीट्स, LED टेललैम्प्स और न्यू डुअल टोन पेंट स्कीम दिया गया है. इसके साथ ही 2021 टीवीएस अपाचे RR 310 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नए 5.0-इंच रंग TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल की सुविधा है, जिसका नाम है, TVS X Xconnect. डिस्प्ले टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, आने वाले कॉलर की जानकारी, हेल्थ अलर्ट और कॉल को उठाने और उसे काटने जैसे फंक्शन देता है.
यह भी पढ़ें: नई टाटा सफारी 4×4 Pick-Up Truck वेरिएंट में भी मिलेगी, यहां देखें फीचर्स
Apache RR 310 का इंजन- इस बाइक में आपको BS6 कंप्लायंट का 312.2cc का इंजन मिलेगा. जो 34 bhp की पावर और 27.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इस बाइक के माइलेज की बात करें तो ये बाइक 35kmpl का माइलेज देती है.