बजट सत्र से पहले आयोजित इस सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ शरीक नहीं हुए.
Madhya Pradesh Assembly Budget Session: पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि मध्य प्रदेश का बजट 26 फरवरी को पेश किया जा सकता है. लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक, बजट 2 मार्च को पेश किया जाएगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 21, 2021, 3:52 PM IST
कमलनाथ नहीं हुए शामिल
बजट सत्र से ठीक पहले हुई सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल होने नहीं पहुंचे. कमलनाथ के बैठक में शामिल न होने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह ने कहा कि कमलनाथ राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं. उनकी मध्य प्रदेश के अलावा देश में भी व्यस्तताएं रहती हैं. इंदौर में उनका पहले से कार्यक्रम तय था, इस वजह से वे शामिल नहीं हो सके. वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ के बैठक में शामिल न होने को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस बैठक को मुख्यमंत्री वरीयता दे रहे हों, उसमें नेता प्रतिपक्ष को शामिल होना चाहिए.
2 मार्च को बजटसर्वदलीय बैठक के दौरान बजट की तारीख को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बजट 2 मार्च को पेश किया जाना प्रस्तावित है. इससे पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू हो रहा है और बजट विधानसभा में 26 फरवरी को पेश किया जा सकता है. लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बजट 26 फरवरी को पेश न होकर अब 2 मार्च को पेश किया जाएगा.