राज्य मंत्री इस तरह झूले पर बैठकर रोज 2 घंटे बात करते हैं.
पीएचई मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव को अपने क्षेत्र में मोबाइल के सिग्नल नहीं मिलते. इस वजह से उन्हें रोज 50 फीट की ऊंचाई पर चढ़ना होता है. वे वहीं आस-पास लगे इस झूले पर रोज 2 घंटे बिताते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 21, 2021, 1:43 PM IST
दरअसल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव के गांव सुरेल के पास धार्मिक क्षेत्र आम खो में कथा का आयोजन किया गया है. मंत्री खुद यहां यजमान की भूमिका में हैं. लेकिन उनकी परेशानी यह है कि उन्हें यहां मोबाइल के सिग्नल नहीं मिल रहे. ऐसी परिस्थिति में उन्होंने एक जुगाड़ निकाली. वे मोबाइल पर बात करने पास में लगे एक झूले पर करीब 2 घंटे बैठ जाते हैं. इस झूले की ऊंचाई करीब 50 फीट है.
दो पहलुओं की है ये कहानी
इस पूरी कहानी में 2 पहलू हैं. एक दिखाता है कि कैसे एक जनप्रतिनिधि खुद की जान की परवाह न करते हुए 2 घण्टे तक 50 फीट की ऊंचाई पर हवा में झूलता है. वहीं, दूसरा पहलू है कि यहां इतना विकास ही नहीं हुआ कि मोबाइल के सिग्नल भी आ सकें. कहा गए सरकार के विकास के वादे. क्या यही है 4जी से 5 जी के सफर की असलियत. गौरतलब है कि मंत्री को यहां 9 दिन रुकना है और उन्हें रोज ऐसा करना होगा.