Delhi News: केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, अब सभी मंत्री और अधिकारी करेंगे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सवारी

Delhi News: केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, अब सभी मंत्री और अधिकारी करेंगे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सवारी


दिल्ली सरकार के लिए उपयोग की जाने वाली सभी कारों को इलेक्ट्रिक गाड़ी में बदल दिया जाएगा.

दिल्ली सरकार (Delhi Government) अपनी सभी कारों को इलेक्ट्रिक गाड़ी (Electric Vehicles) में बदलने का निर्णय किया है. दिल्ली सरकार के मंत्री या अधिकारियों के आवागमन के लिए उपयोग की जाने वाली सभी लीज या किराए की कारों को अगले छह महीने के अंदर इलेक्ट्रिक गाड़ी में बदल दिया जाएगा.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 21, 2021, 9:43 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार (Delhi Government) अपनी सभी कारों को इलेक्ट्रिक गाड़ी (Electric Vehicles) में बदलने का निर्णय किया है. दिल्ली सरकार के मंत्री या अधिकारियों के आवागमन के लिए उपयोग की जाने वाली सभी लीज या किराए की कारों को अगले छह महीने के अंदर इलेक्ट्रिक गाड़ी में बदल दिया जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग (Charging Stations) को लेकर लोगों की आशंकाओं को दूर करने के लिए जमीन पर काम करना शुरू कर दिया है. दिल्ली में पहले से ही 70 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन  चालू हैं. इसके अतिरिक्त 100 स्थानों पर जल्द ही 500 और चार्जिंग पॉइंट शुरू होने जा रहे हैं.

दिल्ली सरकार ने अपनी सभी कारों को इलेक्ट्रिक में बदलेगी
परविहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपनी सभी कारों को इलेक्ट्रिक में बदलने की शुरुआत कर इस अभियान का नेतृत्व किया है. दिल्ली सरकार के अधिकारियों के आवागमन के लिए उपयोग की जाने वाली सभी लीज या किराए पर ली गई कारों को छह महीने की अवधि के अंदर इलेक्ट्रिक में परिवर्तित कर दिया जाएगा. हम दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह लक्ष्य केवल लोगों के सहयोग और भागीदारी से ही हासिल किया जा सकता है. मैं सभी दिल्ली वालों से जो नया चार पहिया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनसे आग्रह करता हूं कि वो स्वच्छ, हरित इलेक्ट्रिक वाहन खरीदें.

delhi government, arvind kejriwal, all ministers, officers, Electric Vehicles, Electric Car, ev, what is Delhi EV policy, switch delhi campaign, environment friendly, kailash gahlot, Transport Minister, इलेक्ट्रिक गाड़ी, इलेक्ट्रिक ऑटो, इलेक्ट्रिक तिपहिया गाड़ी, दिल्ली सरकार, इलेक्ट्रिक वाहन, स्विच दिल्ली कैंपेन, कैलाश गहलोत, दिल्ली सरकार का वाहन पॉलिसी, परिवहन विभाग, परिवहन विभाग दिल्ली, बिजली से कैसे चलती है कारें, स्विच दिल्ली

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने चार पहिया वाहनों के मालिकों से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की अपील की है.

दिल्ली की ईवी नीति के तहत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर कई ऑफर
रविवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने चार पहिया वाहनों के मालिकों से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस सप्ताह हम दिल्लीवासियों को पेट्रोल या डीजल वाहनों के मुकाबले ईवी चार पहिया वाहनों के लाभों से अवगत कराएंगे. दिल्ली की ईवी नीति के तहत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर कई ऑफर दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इन दो योजनाओं के मकान हुए महंगे, अब आपको चुकाने होंगे इतने लाख रुपये ज्यादा

ईवी नीति के तहत 3 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि
बता दें कि दिल्ली वायु प्रदूषण को मात देने के लिए इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन खरीद पर प्रोत्साहन देने वाला देश का पहला राज्य है. कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली ईवी नीति के तहत 3 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है, जिसमें 1.5 लाख सब्सिडी, पंजीकरण और रोड टैक्स छूट शामिल है. भारत के किसी भी राज्य में यह सबसे अधिक सब्सिडी है. दिल्ली ईवी नीति के तहत इलेक्ट्रिक कारों पर दी जाने वाली सब्सिडी इनकी कुल लागत को 30 प्रतिशत तक कम कर रही है. निजी वाहन चालक डीजल कार से ईवी पर स्विच कर प्रति माह 1050 रुपये की बचत कर सकते हैं.








Source link