मुंबई: आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के लिए आखिरकार सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पुरस्कार मिल गया. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. इस युवा खिलाड़ी ने टीम में चुके जाने के बाद बताया है कि उन्हें स्वप्निल अहसास हो रहा है.
सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया में शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सीमित ओवरों की टीम में नहीं चुना गया था, जिससे भारतीय क्रिकेट समुदाय हैरान था. हालांकि अब इस खिलाड़ी को अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया गया है.
The feeling is surrealpic.twitter.com/RccRbyYpx4
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) February 21, 2021
टीम में सेलेक्शन के बाद सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में खींची गई अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘यह स्वप्निल अहसास है’.
सूर्यकुमार यादव का ‘दमदार’ प्रदर्शन
मुंबई का 30 वर्षीय बल्लेबाज आईपीएल और घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा है. रणजी ट्राफी और अन्य घरेलू टूर्नामेंटों में मुंबई की अगुवाई कर चुके सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने अब तक 77 प्रथम श्रेणी मैचों में 5326 रन बनाए हैं.
IND VS ENG: Sanju Samson की टीम इंडिया से अचानक हुई छुट्टी, ट्विटर पर भड़के फैंस
दिग्गजों ने दी बधाई
कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने टीम में युवाओं के चयन पर खुशी व्यक्त की. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सूर्यकुमार, इशान, तेवतिया आप सभी को बधाई, इंडिया के लिए खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए सर्वोच्च सम्मान है. आप सभी को जबरदस्त सफलता मिले.’
Heartiest congratulations @ishankishan51, @rahultewatia02 & @surya_14kumar for your maiden call up to the Indian Team, and also to @chakaravarthy29, who missed out in Australia.
Playing foris the highest honour for any cricketer.
Wishing you all a lot of success.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 21, 2021
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्वीट किया, ‘बहुत अच्छा. आखिर में सूर्यकुमार को भारतीय टीम में जगह मिली. शुभकामनाएं’.
So good to finally @surya_14kumar in Team India Good luck
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 20, 2021
पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्वीट किया, ‘आखिरकार सूर्यकुमार का इंतजार समाप्त हुआ। बधाई, इशान किशान और राहुल तेवतिया को भी शुभकामनाएं’.
Finally the wait is over for @surya_14kumar congratulations buddy. Goodluck @ishankishan51 @rahultewatia02 for your debut guys
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 20, 2021
बता दें कि भारत को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला समाप्त होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है.