नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम में इस बार कई नए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. आईपीएल में धमाल मचा चुके कुछ खिलाड़ी अब नीली जर्सी पहनकर उत्पात मचाने के लिए तैयार हैं.
चक्रवर्ती को मिला मौका
आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन करने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ में भी टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन इंजरी के कारण वह ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके थे. लेकिन अब हालात कुछ और हैं और ये मौका इस गेंदबाज के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है.
IPL में खिलाड़ियों की सैलरी पर लुटाए गए 6144 करोड़, इंडियन क्रिकेटर्स को मिले इतने
इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और वरुण ने आईपीएल में अपने आप को साबित किया है. अब बस इंग्लैंड के खिलाफ मिले इस मौके को भुनाना है.
सात तरह से गेंद डाल सकते हैं वरुण
मिस्ट्री स्पिनर वरुण दावा कर चुके हैं कि वह सात तरह से गेंद फेंक सकते हैं. इनमें ऑफब्रेक, लेगब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिन, पैर की उंगलियों पर यॉर्कर शामिल है. 2019 में वरुण को पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था.
इन खिलाड़ियों की टीम में वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए करीब 14 महीने बाद धुरंधर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की वापसी हुई है. इसके अलावा कई नए चेहरों को जगह दी गई है. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव, विकेटकीपर संजू सैमसन और बल्लेबाज मनीष पांडे को टीम से बाहर किया गया है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया गया है. मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा अब भी चोट से उबर नहीं पाए हैं. ये सीरीज 12 मार्च से लेकर 20 मार्च के बीच खेली जाएगी. सभी मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में ही खेले जाएंगे.
इग्लैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्रा चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर.