बेन कटिंग ने टी20 करिअर में 4 अर्धशतक लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन कटिंग को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 75 लाख रुपए में खरीदा है. 150 से अधिक टी20 मैच का अनुभव रखने वाले कटिंग ने पाकिस्तान सुपर लीग के पहले मैच में 5 गेंद पर 20 रन दिए और सिर्फ 11 रन बना सके.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 21, 2021, 4:53 PM IST
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 75 लाख रुपए में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग (Ben Cutting) को खरीदा है. पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में क्वेटा ग्लैएटर्स की ओर से खेल रहे इस तेज गेंदबाज ने जमकर रन लुटाए. कटिंग को मैच में महज 5 गेंद फेंकने काे दी गई और उन्होंने 20 रन लुटा दिए. अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने कटिंग के ओवर में तीन छक्के भी लगाए. बल्लेबाजी करते हुए कटिंग कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 13 गेंद पर सिर्फ 11 रन बना सके थे. कराची किंग्स ने यह मैच 37 गेंद पर रहते 7 विकेट से जीत लिया. क्वेटा की टीम 121 रन बनाकर आउट हो गई थी. कराची ने लक्ष्य को 13.5 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया.
हालांकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टी20 बिग बैश लीग में बेन कटिंग ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 13 पारियों में 40 की औसत से 280 रन बनाए. कटिंग का स्ट्राइक रेट 156 से ज्यादा का रहा और उन्होंने 16 छक्के लगाए. इसके साथ-साथ उन्होंने 4 विकेट भी लिए और उनका इकॉनमी रेट 7.65 रन प्रति ओवर रहा. ऐसे में उन्हें रसेल का विकल्प माना जा रहा है. कटिंग के ओवरऑल करिअर की बात की जाए तो उन्होंने 167 मैच में 23 की औसत से 2330 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए अौर स्ट्राइक रेट 150 का है. उन्होंने 127 विकेट भी लिए हैं. एक बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया है.
कोलकाता ने बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी खरीदा है. ये खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी भी करता है. कोलकाता के लिए शाकिब तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं. साथ ही हरभजन सिंह का अनुभव भी कोलकाता ने अपने साथ जोड़ा है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन में वैभव अरोड़ा, करुण नायर,पवन नेगी, वैंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन को भी खरीदा है.