- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- In Ujjain, 11th Student Committed Suicide By Hanging, Parents Returned As Laborers, But Daughter Hanged On The Noose
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अज्ञात कारणों से छात्रा ने सुसाइड किया
- मोबाइल पैटर्न खुलने के बाद सुसाइड के कारणों का पता चल सकता है
MP के उज्जैन में देवास रोड पर हामूखेड़ी के समीप स्थित गलचिया बस्ती में 11वीं की छात्रा ने सोमवार की रात फांसी लगा ली। माता-पिता मजदूरी पर गए थे और वापस लौटे तो बेटी को फंदे पर लटके देख उनके होश उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार, 17 साल की नंदनी पिता नृसिंह सोमवार को घर पर अकेली थी। माता-पिता ने शाम को आकर बेटी को आवाज दी तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक वे बाहर खड़े रहे व कोई जवाब नहीं मिलने पर घर के पीछे का दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो बेटी को फंदे पर लटका देख चीख उठे। आसपास के लोग भी आ गए और फंदे से शव को उतारा। सूचना मिलने पर नागझिरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी जेएस बरडे ने बताया कि परिजनों ने फिलहाल कोई बयान नहीं दिया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराएंगे। लड़की के मोबाइल में पेटर्न लॉक है जिसे खुलवाने पर संभवत: कुछ पता चलेगा।