एसआई ने खाकी को किया शर्मसार: ग्वारीघाट में एक महिला के घर में स्थानीय लोगों ने देह व्यापार के आरोप में पकड़ा, 15 दिन पहले ही मिला है प्रमोशन

एसआई ने खाकी को किया शर्मसार: ग्वारीघाट में एक महिला के घर में स्थानीय लोगों ने देह व्यापार के आरोप में पकड़ा, 15 दिन पहले ही मिला है प्रमोशन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Local People Caught In Objectionable Condition In A Woman’s House In Guarighat, Got Promotion 15 Days Ago

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एसआई गोविंद तिवारी काले लोवर व खाकी पैंट में।

  • ग्वारीघाट के चौधरी मोहल्ले में देह व्यापार की खबर पर स्थानीय लोग भड़के, पुलिस बुलाई
  • चौधरी मोहल्ले में एक महिला दो बेटियों के साथ रहकर चला रही देह व्यापार, कई आर्मी के जवान भी ग्राहक

ग्वारीघाट के चौधरी मोहल्ले में अनैतिक देह व्यापार से परेशान स्थानीय लोगों ने रविवार देर रात हंगामा कर दिया। स्थानीय लोगों ने एक महिला के घर से दो लोगों को पकड़ा। इसमें एक पनागर थाने में पदस्थ एसआई भी था। स्थानीय लोगों ने एसआई सहित दोनों आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ग्वारीघाट पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

एसआई गोविंद तिवारी ने खाकी को कर दिया शर्मसार।

एसआई गोविंद तिवारी ने खाकी को कर दिया शर्मसार।

जानकारी के अनुसार चौधरी मोहल्ले में एक महिला दो बेटियों के साथ रहती है। मोहल्ले वालों का आरोप है कि वहां आए दिन आर्मी से लेकर पुलिस और अन्य लोग आते हैं। वहां शराब पीकर हंगामा करते हैं। महिलाओं पर देह व्यापार में लिप्त होने का भी लोगों ने आरोप लगाया। कई दिनों से लोग इस घर की गतिविधियों से परेशान थे। रविवार रात को आखिरकार उनके सब्र का पैमाना टूट गया। मोहल्ले वालों ने मिलकर खुद इस घर पर धावा बोल दिया।

एसआई सहित दोनों आरोपियों को पकड़ कर ले जाती पुलिस।

एसआई सहित दोनों आरोपियों को पकड़ कर ले जाती पुलिस।

एसआई सहित दो को पकड़ा
एसआई गोविंद तिवारी और जीतू शर्मा नाम के दो लोगों को दबोच लिया। दोनों महिला के घर की छत से भागने की भी कोशिश की, लेकिन लोगों ने पकड़ लिया। उस समय एसआई अपनी पैंट तक नहीं पहन पाए थे। इसके बाद ग्वारीघाट पुलिस को खबर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों आरोपियों को थाने ले गई। एक स्थानीय महिला ने मामले में लिखित शिकायत भी दी है।

एसआई की कार में थी वर्दी।

एसआई की कार में थी वर्दी।

कार में रखी हुई थी एसआई की वर्दी
ग्वारीघाट थाने की पुलिस पहुंची तो वहां एक एमपी 20 सीबी 4261 मिली। कार में एसआई की वर्दी मिली। कार के आगे पुलिस भी लिखा हुआ था। भागदौड़ में उसकी आर्मी कैप भी घर में गिरा मिला। पुलिस आरोपी एसआई की कार भी ले गई है। अभी पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। एएसपी साउथ गोपाल खांडेल के मुताबिक मौके पर केंट सीएसपी भावना मरावी भी पहुंची थीं। इस मामले की जांच उनकी सौंपी गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। अभी जो शिकायत मिली है, उसके आधार पर कोई प्रकरण नहीं बन रहा है।

ग्वारीघाट थाने में देह व्यापार को लेकर शिकायत देते चौधरी मोहल्ले के लोग।

ग्वारीघाट थाने में देह व्यापार को लेकर शिकायत देते चौधरी मोहल्ले के लोग।

पुलिस वाले से लेकर आर्मी वाले आते थे इस घर में
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस देह व्यापार में लिप्त इस महिला को एक आर्मी वाले ने वहां रखवाया है। यहां एसआई गोविंद तिवारी सहित आर्मी वाले भी आते रहते थे। प्रकरण पुलिस वाले जुड़े होने के चलते ग्वारीघाट की टीम ने पहले इसे दबाने की भी कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों के आक्रोश के चलते यह संभव नहीं हुआ। मामले की जानकारी अधिकारियों तक पहुंची। इसके बाद पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।

ग्वारीघाट थाने की पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले आयी।

ग्वारीघाट थाने की पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले आयी।

15 दिन पहले ही एसआई का मिला था प्रमोशन
पुलिस सूत्रों की मानें तो एसआई गोविंद तिवारी को 15 दिन पहले ही प्रमोशन मिला है। 58 वर्षीय गोविंद तिवारी की छवि काफी खराब है। शराब पीने और अय्याशी के मामले में वह विभाग में बदनाम हैं। गोविंद तिवारी के खिलाफ पूर्व में गढ़ा थाने में धोखाधड़ी का भी मामला दर्ज हुआ था। हालांकि वर्तमान में वह उस मामले में बरी हो चुके हैं। तब उन पर आरोप लगा था कि छोटी लाइन फाटक स्थित सुविधा अस्पताल के संचालक कुछ अधिवक्ताओं के साथ मिलकर गैंगरीन के मरीजों का हाथ-पांव काट कर उसे एक्सीडेंट का स्वरूप दिया जाता था। फिर इसके एवज में इंश्योरेंस का लाखों रुपए का क्लेम बनाया जाता था।



Source link