- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- In Ujjain, Miscreants Burst Glass Of Vehicles Parked Outside Houses, Police Will Search For Miscreants With CCTV Cameras
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिंधी कॉलोनी में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के काँच फोड़े गए
- बदमाशों की तलाश में सर्चिंग की लेकिन पता नहीं चला
उज्जैन के संतराम सिंधी कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार की रात 10 बजे घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। रहवासियों ने इसकी शिकायत पुलिस से कही है। नीलगंगा थाना पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में सर्चिंग की लेकिन किसी का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिंधी कॉलोनी में सोमवार रात कुछ बदमाश ऑटो पर बैठकर आए थे। वह शोर मचाते हुए जा रहे थे। रास्ते में घरों के बाहर खड़ी कारों पर पत्थर बरसाते हुए जा रहे थे। जिससे कारों के कांच टूट गए। बदमाशों के हंगामे सुनकर जब तक लोग बाहर आते तब तक बदमाश भाग चुके थे। कॉलोनी में रहने वाले विजय शर्मा और रोहित सालवी ने नीलगंगा थाने में कार के शीशे फोड़े जाने की शिकायत की है।
सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों को तलाशेंगे
पुलिस ने बताया कि कॉलोनी में कई घरों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे। उनकी तलाश के लिए आसपास के इलाके में सर्चिंग की गई लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। मंगलवार को कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से बदमाशों की पहचान की जाएगी।