कोरोना की दस्तक: स्कूल की दो टीचर निकलीं पॉजिटिव, स्कूल प्रबंधन में हडकंप,शहर में कुल 104 नए संक्रमित

कोरोना की दस्तक: स्कूल की दो टीचर निकलीं पॉजिटिव, स्कूल प्रबंधन में हडकंप,शहर में कुल 104 नए संक्रमित


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के निजी स्कूल की दो शिक्षिकाएं कोरोना पॉजिटिव आने के स्कूल प्रबंधन सहित छात्र छात्राओ के पालक घबरा गए हैं और चाहते हैं कि स्कूल प्रबंधन आगामी परीक्षाएं ऑफलाइन ही ले।शहर के सेंट पॉल स्कूल में इन दिनों प्रैक्टिकल एक्जाम चल रही है। 1 मार्च से 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। इससे पहले स्कूल की दो टीचर कोरोना संक्रमित होने के बाद पालक चिंतित हो गए हैं। पालकों का कहना है कि शहर में कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं, फिर भी स्कूल प्रबंधन चाहता है कि बच्चे स्कूल में आकर ही परीक्षा दें। परीक्षा में सैकड़ों छात्र आएंगे, जिससे संक्रमित होने का खतरा ज्यादा होगा। पालक चाहते हैं कि फाइनल एक्जाम भी ऑनलाइन ही ली जाए। एक पालक ने बताया कि स्कूल में कुछ छात्र जा रहे हैं।

कक्षा 11वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं। बच्चों को 15-15 की बैच में बुलाया जा रहा है, लेकिन कोरोना की गाइड लाइन का सही से पालन नहीं हो रहा है। कई पालकों ने स्कूल प्रबंधन से अनुरोध भी किया कि फाइनल एक्जाम ऑफलाइन नहीं ले, लेकिन अभी तक स्कूल प्रबंधन से कोई जवाब मिला है। वहीं स्कूल के फादर सीबी जोसेफ ने इस संबंध में कहा कि जो टीचर पॉजिटिव आई हैं, वह घर पर हैं। वहीं सीबीएसई से जो हमें गाइड लाइन मिली है हम उसी का पालन कर रहे हैं। हमें जब तक नई गाइड लाइन नहीं मिलती हम उसी प्रकार परीक्षाएं लेंगे।

शहर के कुछ इलाके चपेट में – शहर का सुदामा नगर में कोरोना के सबसे ज्यादा 8 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। साथ ही भंवरकुआं स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में 6 मरीज निकले हं। अनूप नगर, श्रीनगर एक्स., काटजू कॉलोनी, अरण्य नगर में 3-3 मरीज मिले हैं। शहर की चौदह कॉलोनियों में 2-2 नए संक्रमित मिलने से कोरोना संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं शहर की 43 कॉलोनियों में 1-1 संक्रमित मरीज मिला है। शहर में कुल 104 नए संक्रमित मिले हैं। शहर में कुल उपचारत कोरोना संक्रमितों की संख्या 660 हो गई है। रविवार 1917 लोगों के सैंपल लिए गए थे।

इंदौर में देर रात 104 केस सामने आए–इंदौर में देर रात 1971 टेस्ट में से 1850 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 104 पाॅजिटिव मिले। 17 मरीजों की रिपोर्ट रिपीट पाॅजिटिव आई। अब तक जिले में 8 लाख 22 हजार 186 टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें 58 हजार 860 मरीज संक्रमित मिले। 57 हजार 269 ठीक होकर घर लौट गए, जबकि 931 की वायरस ने जान ले ली। वहीं, मप्र की बात करें तो 56 लाख 78 हजार 980 टेस्ट हो चुके हैं। देर रात 14 हजार 834 टेस्ट रिपोर्ट में से 14 हजार 534 मरीज निगेटिव मिले। कुल 2 लाख 59 हजार 531 मरीजों में से 2 लाख 53 हजार 980 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

एक्टिव मरीजों की संख्या

तारीख एक्टिव मरीज
13 फरवरी 291
14 फरवरी 340
15 फरवरी 372
16 फरवरी 404
17 फरवरी 435
18 फरवरी 483
19 फरवरी 550
20 फरवरी 612
21 फरवरी 660

8 दिन में मिले मरीजों की स्थिति

तारीख मरीज
13 फरवरी 73
14 फरवरी 89
15 फरवरी 93
16 फरवरी 89
17 फरवरी 95
18 फरवरी 126
19 फरवरी 131
20 फरवरी 135
21 फरवरी 104



Source link