Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इटारसीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नयाचीचा में दिखाई दिया तेंदुआ।
तवानगर में नया चीचा गांव के पास तवा जलाशय के बैक वाटर क्षेत्र में तेंदुआ घूम रहा है। इंदौर के रियल स्टेट कारोबारी गजेंद्र नारंग ने रविवार की शाम इस तेंदुए को देखा। वे तवा रिसोर्ट से इटारसी आ रहे थे। कार में उनकी पत्नी के अलावा ड्राइवर भी था।
उन्होंने तेंदुए की तस्वीर भी खींच ली। गजेंद्र नारंग रोटरी क्लब 3040 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हैं। वे इंदौर से तवा रिसोर्ट में रोटरी क्लब की कॉन्फ्रेंस में आए थे। क्लब के रितेश शर्मा ने बताया लंच के बाद वे ओर पंकज गोयल कार से आगे निकल गए। उसी रास्ते से पीछे आ रहे नारंग को तेंदुआ दिखाई दे गया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल ने बताया कि रोटरी गवर्नर नारंग ने तेंदुए की फोटो कमेंट् के साथ सोशल मीडिया ग्रुप में भेजी।