गरीबों के राशन की कालाबाजारी: पीओएस मशीन में धोखे से लगवा लिया अंगूठा, हितग्राहियों में नहीं बांटा 6.86 लाख रुपए का राशन, अब हुई FIR

गरीबों के राशन की कालाबाजारी: पीओएस मशीन में धोखे से लगवा लिया अंगूठा, हितग्राहियों में नहीं बांटा 6.86 लाख रुपए का राशन, अब हुई FIR


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

खमरिया थाने में राशन दुकान संचालक के खिलाफ एफआईआर।

  • खमरिया थाने में उचित मूल्य दुकान रिठौरी के संचालक के खिलाफ दर्ज हुआ केस
  • दुकान संचालक ने गेहूं, चावल, केरोसिन, शक्कर, नमक की कालाबाजारी की

शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालक गरीबों का एक महीने का राशन ही खा गया। आरोपी ने गरीबों से पीओएस मशीन में धोखे से अंगूठा लगवा लिया। जनवरी में बांटने के लिए आए 6.86 लाख रुपए कीमत का गेहूं, चावल, केरोसिन, शक्कर, नमक बाजार में बेच दिया। खाद्य विभाग में शिकायतों के बाद इस संचालक की गोपनीय तरीके से जांच कराई तो आरोप सच मिले।

पनागर तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति छत्तरपुर द्वारा रिठौरी में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान है। यहां संचालक ओमप्रकाश राय ने जनवरी में किसी को राशन नहीं बांटा। उसने धोखे से अपने क्षेत्र के गरीबों के अंगूठे भी पीओएस मशीन में लगवा लिए। शिकायत पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजीव अग्रवाल द्वारा एक और चार फरवरी को उक्त दुकान की जांच की गई। उस समय संचालक ओमप्रकाश और वहां से जुड़े हितग्राही मौजूद थे।

राशन दुकानदार ने गरीबों का हिस्सा बाजार में बेचा।

राशन दुकानदार ने गरीबों का हिस्सा बाजार में बेचा।

गेहूं, चावल समेत शक्कर बेच दी
उचित मूल्य दुकान की गोदाम में वितरण पंजी के माध्यम से राशन बांटा गया। बावजूद गोदाम में एईपीडीएस पोटर्ल से मिलान करने पर गेहूं 224.79 क्विंटल, चावल 50.89 क्विंटल, केरोसिन 645 लीटर, शक्कर 0.52 क्विंटल, नमक 2.26 क्विंटल और चना 5.07 क्विंटल कम मिला। इसकी कीमत 6 लाख 86 हजार 81 रुपए है।

कालाबाजारी पड़ी भारी
आरोपी ओमप्रकाश ने जनवरी में राशन प्रदान न कर इसकी कालाबाजारी करते हुए धोखाधड़ी की है। सोमवार को आरोपी ओमप्रकाश के खिलाफ खमरिया में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रोशनी पाण्डे ने धारा 420, 406, 409 भादवि एवं 3, आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। खमरिया टीआई ने आरोपी खबरा मझौली निवासी संचालक ओमप्रकाश राय (41) को गिरफ्तार कर लिया।



Source link