- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Due To Enmity, He Was Beaten Up With Sticks, Threatened To Kill On Reporting, Fear That The Family Could Not Live In The Village
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दबंगों से बचने के लिए पीड़ित परिवार यहां-वहां आसरे की तलाश में फिर रहा है।
- सुरखी थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव की घटना, पुलिस ने दर्ज किया मामला
- प्रीतम को पीटा, बचाने आई पत्नी के साथ भी की मारपीट
पुरानी रंजिश के चलते सुरखी के नवलपुर गांव में दबंगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। युवक की पत्नी जब उसे बचाने आई, तो बदमाशों ने उसे भी पीटा। पीड़ित परिवार में दबंगों का इतना खौफ है, वह अब गांव में नहीं रह पा रहा। वह यहां-वहां आसरा तलाशता फिर रहा है। मारपीट के बाद दबंगों ने पीड़ित परिवार के लोगों को FIR कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी। हालांकि पीड़ित शिकायत पर सुरखी पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश आरोपियों की शुरू कर दी है।
नवलपुर गांव में रहने वाले प्रीतम अहिरवार ने बताया, उसका गांव के ही कुछ लोगों से पिछले एक साल से विवाद चल रहा है। शनिवार रात करीब 9 बजे वह देवरी से सामान खरीदकर बाइक से घर के बाहर पहुंचा। इतने में पहले से घात लगाकर बैठे गांव के विजय लोधी, बंसत लोधी, शरण लोधी और जय सिंह लोधी ने गालियां देते हुए उसके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
आवाज सुनकर प्रीतम की पत्नी अंगूरी बाई बचाने आई, तो आरोपियों ने उस भी पीटा। इतने में परिवार के जाहर अहिरवार व दीनू अहिरवार भी प्रीतम को बचाने पहुंचे। इस बीच प्रीतम बदमाशों से छूटकर भाग कर घर में चला गया। बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी प्रीतम की बाइक भी फोड़ दी। इसके बाद चारों बदमाश थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
सुरखी पुलिस ने प्रीतम की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। प्रीतम ने बताया, एक साल पहले भी आरोपियों ने उसके खेत से मोटर पंप चोरी कर लिया था। इसकी शिकायत थाने में की थी, तभी से आरोपी रंजिश रखे हैं।