दोस्त ने दिया धोखा, किया दुष्कर्म: दो साल से ब्लैकमेल कर दोस्त कर रहा था शारीरिक शोषण, पति को पता लगा तो शादी शुदा जिंदगी में मचा हंगामा

दोस्त ने दिया धोखा, किया दुष्कर्म: दो साल से ब्लैकमेल कर दोस्त कर रहा था शारीरिक शोषण, पति को पता लगा तो शादी शुदा जिंदगी में मचा हंगामा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Friend Was Committing Physical Abuse By Blackmail For Two Years, When Husband Found Out, There Was A Ruckus In Married Life

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो- ग्वालियर थाना में हुआ है दुष्कर्म का मामला दर्ज, आरोपी नहीं पकड़ा गया है

  • ग्वालियर थाना के गोसपुरा की है घटना
  • फोन पर हुई थी दोस्ती फिर घर आने जाने लगा

एक विवाहित महिला के साथ उसके दोस्त ने ही दुष्कर्म कर दिया। इसके बाद दुष्कर्म के फोटो वायरल करने की धमकी देकर वह दो साल तक ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा। जब महिला के पति को घटना का पता लगा तो शादी शुदा जिंदगी में हंगामा खड़ा हो गया। रिश्ता टूटने पर आ गया, फिर पति ने बात को समझा और ग्वालियर थाना में मामले की शिकायत की है। घटना गोसपुरा नंबर-1 की है। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज किया है। आरोपी ने 2 साल पहले एक फोन कॉल के बाद महिला से दोस्ती की थी।

उपनगर ग्वालियर निवासी एक 36 वर्षीय विवाहित महिला को दो साल पहले एक कॉल आया था। कॉल करने वाला पड़ोसी थी राजू पाल था। उसने धोखे से कॉल लगने की बात कही। पर इस दौरान महिला से बातचीत होने पर दोस्ती कर ली। इसके बाद उसने घर आना जाना शुरू कर दिया। महिला के परिवार में पति व दो बच्चे हैं। दो साल पहले एक दिन जब महिला घर में अकेली थी तो राजू ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। इस दौरान कुछ फोटो भी खींच लिए। अब वह जब भी मौका मिलता महिला को फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।

2 साल से कर रहा था शोषण

आरोपी राजू महिला को ब्लैकमेल कर दो साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। महिला ने कई बार उसे छोड़ने की बात कही, लेकिन वह नहीं मान रहा था। इससे महिला परेशान हो चुकी थी। महिला ने पूरी बात अपने पति को बताई। इसके बाद वह ग्वालियर थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।

टूटने पर आ गया रिश्ता

जब महिला के पति को घटना का पता लगा तो वह काफी नाराज हुआ। शादी शुदा जिंदगी में हंगामा खड़ा हो गया। एक बार तो रिश्ता तक दांव पर लग गया। पर इसके बाद पति ने समझा कि उसकी पत्नी को धमकाया गया था। इसके बाद वह महिला को लेकर थाना पहुंचे।



Source link