पौधरोपण: स्मार्ट रोड पर विकसित होगा हरियाली का एक और स्पॉट, सीएम रोज रोपेंगे पौधा

पौधरोपण: स्मार्ट रोड पर विकसित होगा हरियाली का एक और स्पॉट, सीएम रोज रोपेंगे पौधा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीएम हाउस में मुख्यमंत्री ने लगाया पौधा।

  • टीटीटीआई और स्मार्ट पार्क के बीच की जगह की जा रही तैयार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रोजाना एक पौधा रोपने के संकल्प को पूरा करने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने स्मार्ट रोड पर तैयारी की है। टीटीटीआई से स्मार्ट पार्क के बीच 365 पौधे रोपने के लिए जगह तैयार की जा रही है। जब सीएम भोपाल में होंगे, वे यहां पौध रोपण करेंगे।

इस तरह से सालभर के भीतर स्मार्ट रोड पर हरियाली का एक और स्पॉट डेवलप हो सकता है। फिलहाल यहां स्मार्ट पार्क है और पूरे सेंट्रल वर्ज पर भी पौधे रोपे गए हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी यहां पूरे क्षेत्र को लेवल करके पौधरोपण की व्यवस्था जमा रही है।

पहले अरेरा हिल्स पर थी तैयारी- इसके पहले अरेरा हिल्स पर ठंडी सड़क से लेकर वल्लभ भवन और शौर्य स्मारक से पुरानी जेल तक खाली जमीन पर पौधरोपण की तैयारी थी। बाद में स्थान बदलकर स्मार्ट रोड किया गया।



Source link