- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- He Was Abusing And Abusing The Drunk, Stopped Then Attacked The Young Man With A Rod, Condition Critical
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
देवरी के घुघरी गांव में रविवार रात हुए विवाद में एक युवक पर रॉड से हमला कर दिया। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे देवरी से सागर जिला अस्पताल रैफर किया गया है। हमले में घायल व्यक्ति के परिजन की शिकायत पर देवरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देवरी थाना एसआई आरडी तेकाम ने बताया, रात में देवरी के घुघरी गांव में आरोपी मुलायम सिंह नशे में धुत होकर गांव के लोगों को गालियां दे रहा था, तभी गांव के ही विनोद बिल्थरे ने उसे ऐसा करने से रोका। इस पर मुलायम और विनोद के बीच कहासुनी हो गई। आरोपी मुलायम सिंह ने लोहे की रॉड से विनोद पर हमला कर दिया। घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे। लोगों ने पुलिस व 108 को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से विनोद को देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल सागर रैफर कर दिया।
पुलिस ने बताया, परिजन की शिकायत पर आरोपी मुलायम के खिलाफ धारा 307 हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसआई आरडी तेकाम ने बताया, अभी पीड़ित के परिजनों के बयान नहीं हुए हैं। बयानों के बाद ही विवाद का मुख्य कारण स्पष्ट हो सकेगा।