रफ्तार ने कुचल दी जिंदगी: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, मौत, खुद की ट्रैवल्स एजेंसी खोलने का देखता था सपना

रफ्तार ने कुचल दी जिंदगी: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, मौत, खुद की ट्रैवल्स एजेंसी खोलने का देखता था सपना


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मृतक मुकुल पटवा आंखों में थे बड़े सपने, लेकिन जिंदगी ने नहीं दिया साथ

  • मॉडल टाउन सिटी के पास रविवार शाम हुआ हादसा
  • आरोपी ट्रैक्टर लेकर हो गया फरार

दोस्त से मिलकर लौट रहे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। घटना रविवार शाम मॉडल टाउन सिटी कलेक्ट्रेट रोड की है। घायल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया था, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया है। पता लगा है कि मृतक खुद की ट्रैवल्स एजेंसी खोलना चाहता था। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

महाराजपुरा के शताब्दीपुरम निवासी 22 वर्षीय मुकुल पटवा पुत्र कैलाश पटवा टैक्सी चलाता है। उसका सपना है कि वह खुद एक दिन ट्रैवल्स एजेंसी का मालिक हो। जिसके लिए वह काफी प्रयास कर रहा था। रविवार शाम वह विश्वविद्यालय क्षेत्र के सिरोल में किसी दोस्त से मिलने के लिए आया था। शाम को वह बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था। अभी वह मॉडल टाउन सिटी कलेक्ट्रेट रोड के पास पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही और तेजी से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपी वाहन लेकर फरार हो गया। घटना के बाद आस-पास से गुजर रहे लोगों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजकर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बेटे के साथ चला गया उसका सपना

सोमवार दोपहर पुलिस ने मुकुल के शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े मृतक के पिता कैलाश पटवा का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि शाम को जब उनका बेटा घर से निकल रहा है तो कभी लौटकर नहीं आएगा। वह बोले हैं कि उसके बहुत सपने थे, लेकिन अब बेटे के साथ उसका सपना भी हमेशा के लिए चला गया।



Source link