रैली: सामान्य सीट पर सामान्य प्रत्याशी, 10% आरक्षण की मांग करना ठीक; पर रैली में खुलेआम बंदूकें लहराना गलत है

रैली: सामान्य सीट पर सामान्य प्रत्याशी, 10% आरक्षण की मांग करना ठीक; पर रैली में खुलेआम बंदूकें लहराना गलत है


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Normal Candidates On General Seat, Demanding 10% Reservation Is Fine, But It Is Wrong To Openly Wave Guns In Rally

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजपूत करणी सेना ने रविवार को विभिन्न मांगों को लेकर वाहन रैली निकाली। राज्य एवं केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मांगों को रखने के लिए आम सभा कर आगे की रणनीति तैयार की। विजय नगर चौराहे से निकली रैली में करीब तीन हजार कारों के साथ ही बाइकों से भी युवा सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए।

रैली लवकुश आवास विहार, अरबिंदो होते हुए नानाखेड़ा बस स्टैंड पहुंची, जहां समापन हुआ। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह गौतम ने बताया कि आमसभा में 10% आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार के खिलाफ आगे की रणनीति तैयार की। समाज के युवाओं को 10% आरक्षण का लाभ सरकारी नौकरियों एवं अन्य जगहों पर मिल सके। आगामी चुनाव में सामान्य सीट पर केवल सामान्य वर्ग का व्यक्ति ही चुनाव लड़ सकें। एससी-एसटी एक्ट में संशोधन हो एवं वर्तमान में बढ़ते झूठे प्रकरणों की निष्पक्ष जांच कर हो। – फोटो : संदीप जैन



Source link