लोहिया बाजार में हंगामा: दुकान के सामने कार रखने पर हंगामा, व्यापारी का सिर फोड़ा, आक्रोशित व्यापारियों ने किया बाजार बंद

लोहिया बाजार में हंगामा: दुकान के सामने कार रखने पर हंगामा, व्यापारी का सिर फोड़ा, आक्रोशित व्यापारियों ने किया बाजार बंद


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Uproar Over Placing A Car In Front Of Shop, Businessman’s Head Broke, Angry Traders Closed The Market

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हमला होने के बाद गुस्से में व्यापारी बाजार बंद कर प्रदर्शन करते हुए

  • रात 11 बजे तक हुई एफआईआर
  • लोहिया बाजार में पार्किंग नहीं होने से आए दिन होते हैँ झगड़े

लोहिया बाजार में दुकान के सामने से कार नहीं हटाने पर झगड़ा हो गया। कार सवारों ने व्यापारियों से जमकर मारपीट की। एक व्यापारी का सरिया मारकर सिर फोड़ दिया। बचाने आए दो से तीन व्यापारियों को पीटा। मारपीट करने के बाद कार सवार युवक फरार हो गए। मारपीट से बाजार में हंगामा मच गया। आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद कर जाम लगा दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह व्यापारियों को समझाया है। व्यापारिक संगठन ने मंगलवार को बाजार बंद करने की चेतावनी दी। पुलिस ने अज्ञात कार सवार हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कार सवारों ने व्यापारी संजीव गोयल के सिर में सरिया मारा, जिससे उनके सिर में 6 टांके आए हैं, अन्य व्यापारी भी घायल हैं

कार सवारों ने व्यापारी संजीव गोयल के सिर में सरिया मारा, जिससे उनके सिर में 6 टांके आए हैं, अन्य व्यापारी भी घायल हैं

शहर के लोहिया बाजार में अशोक कुमार-महेश कुमार की फर्म है। रविवार रात 8 बजे चार युवकों ने अपनी यूपी86 यू-1111 सीरीज की कार उनकी दुकान के सामने खड़ी कर दी। व्यापारी अशोक कुमार गुप्ता ने कार हटाने के लिए कहा। इस पर कार सवार युवकों ने कार नहीं हटाई। व्यापारी और कार सवारों में मुंहबाद व हाथापाई हो गई। इस पर दोनों पक्ष कोतवाली थाना पहुंच गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे से मारपीट की थी इसलिए दोनों ने थाना पहुंचने के बाद राजीनामा कर लिया। थाना में समझौता के बाद कार सवार अपनी गाड़ी उठाने लोहिया बाजार पहुंचे। जब वह कार उठा रहे थे तभी वहां पास ही पान की दुकान चलाने वाले संजीव गोयल वहां आ गए। उनके साथ तीन और व्यापारी थे। उनको गलत फहमी हो गई कि युवक चोरी छिपे कार उठाकर भाग रहे हैं। इस पर उन्होंने विरोध करते हुए कार सवारों को रोका। इस दौरान फिर झगड़ा हुआ। इस बार कार सवार युवकों ने सरिया निकालकर व्यापारियों को पीटना शुरू कर किया। संजीव गोयल को सरिया मारकर सिर फोड़ दिया। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। साथी व्यापारियों ने संजीव को अस्पताल पहुंचाया।

व्यापारियों ने किया बाजार बंद

बाजार में घुसकर व्यापारियों से मारपीट की घटना से नाराज व्यापारियों ने बाजार में हंगामा करते हुए बाजार बंद कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही लोहिया बाजार के अध्यक्ष संजय कटठल मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों के हंगामे की सूचना पर एएसपी सतेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए और व्यापारियों को समझाया। रात को मामला दर्ज किया गया है। साथ ही व्यापारियों ने मंगलवार को बाजार बंद की चेतावनी दी है।



Source link