CM के करीबी के यहां चोरों का धावा: पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के बेयर हाउस के गेट का ताला तोड़ घुसे बदमाश, गेहूं की 164 बोरियां उठा ले गए

CM के करीबी के यहां चोरों का धावा: पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के बेयर हाउस के गेट का ताला तोड़ घुसे बदमाश, गेहूं की 164 बोरियां उठा ले गए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Former Minister Rajendra Shukla’s Gate Broke The Gate Of The Bear House, The Miscreant Lifted 164 Sacks Of Wheat

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवा16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के इसी वेयर हाउस को बदमाशों ने निशाना बनाया है।

एक ओर राज्य सरकार चोरों और गुंडों के सफाए के लिए अभियान चलाए हुए है, इसके बावजूद गुंडों में खौफ दिखाई नहीं दे रहा। रीवा में इसकी बानगी देखने को मिली। यहां विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री व विधायक राजेंद्र शुक्ला के वेयर हाउस पर बदमाशों ने धावा बोला। वेयर हाउस से बदमाश 164 बोरी गेहूं की उठा ले गए। बदमाश मेन गेट का ताला तोड़कर घुसे थे।

CSP सच्चिदानंद प्रसाद के मुताबिक अनंतपुर में पूर्व मंत्री व विधायक राजेंद्र शुक्ला का वेयर हाउस है। इसमें गेहूं का भंडारण किया गया है। रविवार देर रात यहां चौकीदर सुदाम यादव अंदर सो रहा था। सुबह जब वह जागा, तो मेन गेट का ताला टूटा देखा। अंदर से गेहूं की 164 बोरियां गायब थीं। उसने इसकी खबर पुलिस और विधायक को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस के मुताबिक वारदात में किसी पेशेवर गिरोह का हाथ हो सकता है। गौरतलब है कि ये वेयर हाउस विधायक की पत्नी सुनीता शुक्ला के नाम पर है।

CM के करीबी हैं शुक्ला

पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला CM शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाते हैं। हाल में वह मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष की दौड़ में भी थे, लेकिन उनकी जगह गिरीश गौतम को अध्यक्ष चुन लिया गया।



Source link