Ind vs Eng: अहमदाबाद की पिच को लेकर बढ़ रहा सस्पेंस, Ben Stokes बोले- कोई नहीं जानता कैसा करेगी बर्ताव

Ind vs Eng: अहमदाबाद की पिच को लेकर बढ़ रहा सस्पेंस, Ben Stokes बोले- कोई नहीं जानता कैसा करेगी बर्ताव


अहमदाबाद: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है. पहले मैच में जहां मेहमान टीम ने भारतीय टीम को पस्त किया, वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने बदला लेते हुए इंग्लैड को करारी शिकस्त दी. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से मोटेरा (Motera) के सरदार पटेल स्टेडियम (Sardar Patel Stadium) में खेला जाएगा. ये मुकाबला डे-नाइट होगा और पिंक गेंद से खेला जाएगा. ऐसे में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है, इसका अंदाजा अभी से लगाना मुश्किल है.

हर चुनौती के लिए तैयार हैं स्टोक्स

भारत में स्पिनरों की मददगार पिचों को लेकर चर्चा को दरकिनार करते हुए इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा कि टेस्ट खिलाड़ियों को हर तरह की परिस्थितियों में खेलने का आदी होना चाहिए. मैदान की पिच कैसा व्यवहार करेगी यह स्टोक्स को पता नहीं है लेकिन उनका मानना है कि शीर्ष स्तर के क्रिकेटरों को हर तरह की परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

IND VS ENG: Ashwin के करियर पर Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, कहा ‘कभी नहीं कर पाएंगे इस टीम में वापसी’

स्टोक्स (Ben Stokes) ने ‘डेली मिरर’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘एक टेस्ट बल्लेबाज होने का मतलब है कि आपको हर तरह की परिस्थिति का सामना करने में सक्षम होना चाहिए. भारत ऐसा स्थान है जहां विदेशी बल्लेबाजों के लिए सफलता हासिल करना बहुत मुश्किल होता लेकिन इंग्लैंड में भी ऐसा होता है’.

उन्होंने कहा, ‘और यह चुनौती खेल का हिस्सा है और इसलिए हम इसे पसंद करते हैं’.

मोटेरा की ‘मिस्ट्री’ पिच

स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा, ‘आम तौर पर विश्व भर में गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले मैचों में बीच में ऐसा दौर आता है जबकि दूधिया रोशनी में गेंद से मदद मिलती है और तब तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होती है.

Motera Stadium: दुनिया भर में छाया भारत का ये नया क्रिकेट स्टेडियम, मेलबर्न से ज्यादा है इसका स्वैग

स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा, ‘हमारे लिये यह बेहद महत्वपूर्ण समय होगा. यह नया मैदान है और काफी अच्छा दिख रहा है लेकिन कोई नहीं जानता कि इसकी पिच कैसा व्यवहार करेगी. हमारे पास अच्छा स्पिन विभाग है, लेकिन उम्मीद है कि परिस्थितियां ऐसी होगी कि तेज गेंदबाजों से उन्हें मदद मिलेगी’.

स्टोक्स ने पिच पर उठे सवालों पर लगाई रोक

भारत में टर्निंग विकेट वर्तमान श्रृंखला के दौरान चर्चा का विषय बन गए हैं और माइकल वान जैसे इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल उठाए हैं कि क्या इस तरह के विकेट टेस्ट क्रिकेट के लिए आदर्श हैं.

भारत ने चेन्नई में दूसरा टेस्ट मैच 317 रन से जीतकर चार मैचों की श्रृंखला बराबर कराई. स्टोक्स ने उस मैच में केवल दो ओवर किए जो चर्चा का हिस्सा है.

स्टोक्स (Ben Stokes) ने इस बारे में कहा, ‘इस तथ्य पर बहुत अधिक गौर करने की जरूरत नहीं है कि मैंने दूसरे मैच में अधिक ओवर नहीं किए. अगर यह घसियाली पिच होती तो निश्चित तौर पर मैं अधिक ओवर करता’.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि दूधिया रोशनी में खेले जाने वाले अगले मैच में गेंदबाजी करने के लिये मेरे पास कई अन्य कारण हो सकते हैं’.





Source link