नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच खेली जा रही चार मैचों की वनडे सीरीज के बाद वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है. टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टी20 टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan kishan) को भी शामिल किया गया है.
टीम इंडिया में शामिल हुए ईशान किशन
झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan kishan) का सपना पूरा हुआ. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किशन को षभ पंत के बैकअप विकेटकीपर के रूप टीम में शामिल किया गया है. उनके टीम में शामिल होने के बाद से ही इस युवा खिलाड़ियों को हर तरफ से बधाईयां मिल रही हैं.
IND VS ENG: मोटेरा के मैदान पर Shirtless हुए Hardik Pandya और Umesh Yadav, Photo Viral
ईशान को खास अंदाज में मिली बधाई
इन बधाईयों के बीच ईशान किशन (Ishan kishan) को एक बेहद खास इंसान ने बधाई दी है. दरअसल मॉडल अदिति हुंडई (Aditi Hundia) ने भी ईशान को बधाई दी है. मॉडल अदिति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपडेट की. उस स्टोरी में उन्होंने ईशान के साथ अपनी तस्वीर शेयर की. अदिति ने उस स्टोरी पर लिखा, ‘मुबारक हो मेरे क्यूटी’.
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार ईशान (Ishan kishan) और अदिति एक दूसरे के अच्छे दोस्त बताए जाते हैं.
बता दें कि अदिति हुंडई (Aditi Hundia) पेशे से मॉडल हैं और मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चूकी हैं. अदिती मिस इंडिया फाइनलिस्ट 2017 (Femina Miss India finalist 2017) रह चुकी हैं तो वहीं 2018 में मिस सुपरनेचुरल इंडिया भी रही हैं. अदिती पेशे ने मॉडलिंग करती हैं.
ईशान किशन का ‘शानदार’ प्रदर्शन
आईपीएल 2020 में ईशान किशन (Ishan kishan) का प्रदर्शन जबरदस्त रहा. दुबई में खत्म हुए आईपीएल 2020 (IPL 2020) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे. ईशान (Ishan Kishan) ने आईपीएल 13 में कुल 516 रन बनाए थे.
इतना ही नहीं हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाया. ईशान ने 94 गेंदों में 173 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में कुल 19 चौके और 11 लंबे छक्के शामिल है.
ईशान किशन (Ishan Kishan) के 176 रनों की पारी विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के इतिहास में 7वीं सबसे बड़ी पारी है.