4 साल और 3 साल के लोन पर कितनी होगी EMI – यदि आप Royal Enfield Classic 350 बाइक को खरीदना चाहते है. तो कंपनी इस बाइक पर आपको 3, 4 और 5 साल के लिए लोन की सुविधा दे रही है. Royal Enfield के अनुसार यदि आप 3 साल के लिए फाइनेंस कराते है तो आपको 6057 रुपये की EMI देनी होगी. वहीं आप इस बाइक को 4 साल के फाइनेंस पर खरीदते है तो आपको केवल 4941 रुपये की EMI देनी होगी. इसके साथ ही 5 साल के लिए आपको 4287 रुपये की EMI का भुगतान करना होगा.
यह भी पढ़ें: Honda CD110 पर मिल रहा है 5 हजार रुपये का कैशबैक, 65km का देती है माइलेज, जानें सबकुछ
Royal Enfield Classic 350 का इंजन और फीचर्स – Royal Enfield Classic 350 कुछ नए फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुई थी. इस बाइक में 346cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड UCE इंजन का प्रयोग किया है. जो कि 19.3PS की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: New Tata Safari 14.69 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च, जानें डिटेल्स
Classic 350 में पारम्परिक राउंड शेप हेडलाइट के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर है. बाइक मार्केट में दो ट्रिम में उपलब्ध है, पहला सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और दूसरा डुअल चैनल (ABS). और फीचर्स में आपको बाइक में ऑक्सिजन सेंसर,फ़्यूल इंजेक्शन और नए एग्जॉस्ट (साइलेंसर) शामिल है. बाइक ट्यूबलेस टायर और एलॉय व्हील के साथ भी उपलब्ध है. जहा तक कलर्स की बात है तो आपको ब्लैक, रेड, सिल्वर और गनमेटल ग्रे जैसे ऑप्शंस मिल जायेगा.
Royal Enfield Classic 350 की कीमत – बाइक की सिंगल चैनल ABS वर्जन की कीमत 1,67,235 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली ) है, वही बाइक की डुअल चैनल ABS की कीमत कंपनी ने 1,71,570 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली ) रखी है. डुअल चैनल वेरिएंट में आपको एलॉय व्हील भी मिलेगा. इसीलिए कंपनी ने इसकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा रखी है.