नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आखिरकार उनकी मेहनत का फल मिल ही गया. सूर्यकुमार यादव को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिल गई है. सूर्यकुमार यादव जहां क्रिकेट की पिच पर हिट हैं, वहीं वो प्यार की पिच पर 2016 में ही बोल्ड हो गए थे.
4 साल के रिलेशन के बाद की शादी
ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है कि लोग जिस इंसान से प्यार करते हैं अंत में उसी से शादी करने में कामयाब हो जाएं, लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दिखा दिया कि सच्चे प्यार करने वालों के लिए ऐसा कुछ नहीं है. सूर्य ने अपनी पत्नी देविशा (Devisha) से सबसे पहले 2012 में मुंबई के पोद्दार डिग्री कॉलेज में की. सूर्य उस वक्त 22 साल के थे, जबकि देविशा (Devisha) 12वीं पास करके कॉलेज में आईं ही थी. दोनों के बीच एक रिश्ता वहीं से शुरू हुआ और अंत में दोनों ने 2016 में शादी कर ली.
सूर्य की बैटिंग की फैन हुईं देविशा
सूर्य (Suryakumar Yadav) तब बीकॉम के छात्र थे जब उनकी मुलाकात देविशा (Devisha) से हुई. सूर्य की बैटिंग ने देविशा को उनका दीवाना बना दिया. जबकि सूर्य देविशा (Devisha) के डांस पर अपना दिल हार बैठे. देविशा (Devisha) साउथ इंडिया से ताल्लुक रखती हैं, जिसके चलते उनकी सूर्य (Suryakumar Yadav) से शादी भी साउथ के रिवाज से हुई.
मिला मेहनत का फल
सूर्य (Suryakumar Yadav) को आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी का इनाम आखिरकार मिल गया. इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रही 5 मैच की टी 20 सीरीज में सूर्य का चयन हुआ है. सूर्य ने आईपीएल 2020 में 16 मैचों में 480 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 हॉफ सेंचुरी लगाईं थी.