Vijay Hazare Trophy 2021: श्रीसंत ने आईपीएल टीमों को दिया करारा जवाब, UP के खिलाफ झटके 5 विकेट 

Vijay Hazare Trophy 2021: श्रीसंत ने आईपीएल टीमों को दिया करारा जवाब, UP के खिलाफ झटके 5 विकेट 


एस श्रीसंत टूर्नामेंट के दो मैच में 7 विकेट ले चुके हैं.

केरल के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को पिछले दिनों हुए आईपीएल ऑक्शन में किसी टीम ने खरीदा था. लेकिन इस 38 साल के गेंदबाज ने हार नहीं मानी और धमाकेदार प्रदर्शन के साथ वापसी की है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 22, 2021, 2:11 PM IST

नई दिल्ली. तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की है. 18 फरवरी को आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2020) में इस तेज गेंदबाज को किसी टीम ने नहीं खरीदा था. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021) के एक मुकाबले में श्रीसंत ने उप्र के खिलाफ 5 विकेट झटके. वे 10 साल बाद मौजूदा सीजन से लिस्ट ए टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं.

आईपीएल में स्पाॅट फिक्सिंग के कारण 38 साल के श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन बाद में कोर्ट ने इस घटाकर 7 साल कर दिया था. इसके बाद इसी सीजन से श्रीसंत ने क्रिकेट में फिर से वापसी की. वे 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने लिस्ट क्रिकेट में 15 साल बाद पांच विकेट लेने का कारनामा किया. अंतिम बार उन्होंने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ इंदौर में हुए वनडे मैच में 55 रन देकर छह विकेट झटके थे. विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार को उप्र के खिलाफ इस गेंदबाज ने 9.4 ओवर में 65 रन देकर पांच विकेट लिए. श्रीसंत ने अभिषेक गोस्वामी, आकाशदीप नाथ, भुवनेश्वर कुमार, मोहसिन खान और शिवम शर्मा को आउट किया. बेंगलुरू में खेले जा रहे इस मुकाबले में उप्र की टीम पहले खेलते हुए 49.4 ओवर में 283 रन बनाकर आउट हो गई. श्रीसंत ने अंतिम ओवर में दो विकेट लिए. वे टूर्नामेंट के दो मैच में 7 विकेट ले चुके हैं. ओडिशा के खिलाफ पहले मैच में भी उन्होंने दो विकेट लिए थे. लिस्ट ए करिअर की बात की जाए तो श्रीसंत ने 88 मैच में 118 विकेट लिए हैं.

https://hindi.news18.com/news/sports/cricket-ind-vs-eng-motera-pink-ball-test-at-motera-our-spinners-always-dominate-3478726.html

आईपीएल में 40 विकेट ले चुके हैं श्रीसंतश्रीसंत ने आईपीएल के पांच सीजन खेले हैं. 2008 से 2013 के बीच उन्होंने 44 मैच में 40 विकेट झटके. 29 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वे पंजाब किंग्स, कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं. ओवरऑल टी20 करिअर की बात की जाए तो उन्होंने 65 मैच में 54 विकेट लिए हैं. पिछले दिनों वे टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उतरे थे.








Source link