- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Fire In Three Shops In Anand Nagar, 5 Members Were Trapped In The House Above, Pulled Out In Time, A Big Accident Averted
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आनंद नगर डबल रोड पर आग से घिरीं दुकान और मकान, समय रहते यहां रेस्क्यू नहीं किया जाता तो ऊपर घर तक आग पहुंचने पर बड़ा हादसा हो सकता था
- शॉर्ट सर्किंग के चलते आग लगना बताया जा रहा है
- तीनों दुकानों में लाखों रुपए का कॉस्मेटिक का सामान जला
आधी रात अचानक तीन दुकानों में आग लग गई। कुछ ही मिनट में आग भयानक हो गई और दुकान के ऊपर घर तक पहुंच गई। घर में पांच सदस्य फंसे थे। स्थानीय लोगों ने दमकल दस्ते को सूचना दी। किसी तरह लोगों को घर से बाहर निकाला। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। तीनों दुकानों में भरा कॉस्टमेटिक का लाखों रुपए का सामान जल गया है। दमकल दस्ता आग पर काबू नहीं पाता तो गंभीर हादसा हो सकता था। घटना सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात 2 बजे आनंद नगर डबल रोड की है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आग की लपटें इस तरह फैलीं कि कुछ ही समय में आग एक दुकान से तीन दुकान में पहुंच गई, 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका
दमकल अधिकारी डॉ.अतिबल सिंह यादव ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात लगभग 2 बजे पर कंट्रोल रुम से सूचना मिली थी कि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित डबल रोड आनंद नगर में कमलेश दीक्षित के मकान में बनी तीन दुकानों में आग लग गई है। तीनों कॉस्मेटिक सामान की दुकान हैं। सूचना मिलते ही तत्काल आनंद नगर दमकल सब स्टेशन से एक फायर बिग्रेड आग बुझाने के लिए मौके पर भेजी, लेकिन जब तक फायर बिग्रेड आग बुझाना शुरु कर पाती उससे पहले ही आग की लपटे तेज हो गईं। साथ ही दुकानों के शटर के पास लगे बिजली के मीटर से स्पार्किंग होने लगी। ऐसे में पानी नहीं फेंका जा सकता था। साथ ही इसी समय पता लगा कि दुकान के ऊपर घर में परिवार फंसा है। सबसे पहले रेस्क्यू कर परिवार को बाहर निकाला और लाइट बंद करवाने के बाद फायर बिग्रेड से पानी फेंका गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
आग लगने की सूचना मिलते ही दुकान संचालक आशीष तिवारी व योगेश दीक्षित भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद दमकल कर्मियों ने दो घंटे में 5 फायर बिग्रेड पानी डालकर कर आग पर काबू पाया। दुकान संचालक तिवारी व दीक्षित ने बताया कि इस आगजनी में दुकान में रखा कॉस्मेटिक का सामान सहित फर्नीचर पूरी तरह से आग में जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट सामने आया है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
-पिछले साल ही दानाओली के एक मकान में आग लगी थी। नीचे फोम का गोदाम था और उससे आग पूरे मकान में फैल गई थी। इसमें व्यापारी ने बच्चों को छत से फेंका फिर खुद कूदकर जान बचाई थी, लेकिन व्यापारी के वृद्ध मां-पिता तीसरी मंजिल पर फंस गए और झुलस कर मौत हो गई। सुबह जले हुए कंकाल मिले थे।
– इंदरगंज के रोशनीघर रोड पर मई माह में इसी तरह का हादसा हुआ था। थिनर से फैली आग से व्यापारी के पूरे घर में आग लग गई थी। इसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हुई थी।