एमपी विधानसभा बजट सत्र में राज्यपाल ने 7 बार किया मोदी का जिक्र, कमलनाथ ने कहा- तरस आता है

एमपी विधानसभा बजट सत्र में राज्यपाल ने 7 बार किया मोदी का जिक्र, कमलनाथ ने कहा- तरस आता है


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल. सांकेतिक फोटो.

MP Budget Session: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा का बजट सत्र (Budget session) शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) के अभिभाषण के बाद सियासी घमासान मच गया है.

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा का बजट सत्र (Budget session) शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) के अभिभाषण के बाद सियासी घमासान मच गया है. राज्यपाल ने अभिभाषण के दौरान 7 बार पीएम नरेन्द्र मोदी का जिक्र किया. इसी बात को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने राज्यपाल पर ही तंज कस दिया. कमलनाथ ने कहा कि राज्यपाल ने 41 मिनट 3 सेकंड की अपनी स्पीच में नरेंद्र मोदी के नाम का 7 बार जिक्र किया. स्पीच की शुरुआत और समापन भी पीएम मोदी के नाम से ही हुआ. इस दौरान उन्होंने केंद्र की 10 योजनाओं के बारे में बताया.

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि राज्यपाल ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का बार नाम लिया कि मुझे लगा मैं विधानसभा नहीं, लोकसभा में बैठा हूं. राज्यपाल पर मुझे तरस आता है. उन्हें ऐसा भाषण देना पड़ा जो मीडिया के लिए है, जनता के लिए नहीं. राज्यपाल का भाषण प्रदेश की जनता को गुमराह करने वाला था.

इस तरह से राज्यपाल ने किया मोदी का जिक्र
राज्यपाल ने स्पीच में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल और प्रभावी नेतृत्व में देश आशाओं और विश्वास की एक नई करवट ले रहा है.  ऐसे कठिन और चुनौतीपूर्ण समय में भारत के प्रधानमंत्री जी 130 करोड़ भारतीयों के लिए आशा और विश्वास की किरण के रूप में सामने आए, जिससे जन-जन में कोरोना की जंग जीतने का सकारात्मक उत्साह बना. यह सदन प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त करता है. प्रधानमंत्री जी ने कोविड की आपदा को अवसर में बदलने और मुश्किल को मुमकिन में बदलने का अद्भुत मंत्र दिया आत्मनिर्भरता. देश की बड़ी परियोजनाओं में से एक 750 मेगावॉट क्षमता की रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना का शुभारंभ पीएम ने किया. प्रधानमंत्री द्वारा 16 जनवरी 2021 को पूरे देश में कोविड वैक्सीनेशन की शुभारंभ के साथ ही मध्यप्रदेश में भी टीकाकरण के कार्य सुनियोजित रूप से प्रारंभ हो गया है. प्रधानमंत्री जी द्वारा दिया गया रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का मंत्र ही मेरी सरकार का मिशन है.








Source link